Tag Archives: rangra ke

नवगछिया : रंगरा के पत्रकार को पितृशोक ||GS NEWS

नवगछियाबिहाररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड के पत्रकार चंद्र शेखर सुमन के पिताजी देव नारायण दास का सोमवार की देर संध्या निधन हो गया । वहीं पत्रकार के पिता के निधन की खबर मिलते ही शहर के गणमान्य एवं शुभचिंतकों नें उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की है । दिवंगत सेवानिवृत्त शिक्षक के पुत्र चंद्र शेखर सुमन ने बताया कि उनके पिता देव नारायण दास अंग्रेजी इतिहास एवं नागरिक शास्त्र से ट्रिपल एमए किए थे वह इन विषयों के गहन जानकार भी थे । वे वर्ष 2001 में रंगरा के तेज नारायण उच्च विद्यालय से सेवानिवृत्त हुए थे और सेवानिवृत्ति के बाद लगातार समाज सेवा से जुड़े हुए थे । उनके निधन के बाद उनके पैतृक आवास गोपालपुर […]

रंगरा के जहाँगीपुर बैसी में कोसी नदी का भीषण कटाव ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

जहांगीरपुर बैसी में कोसी नदी का भीषण कटाव से गांव के लोग सहमे हुए हैं। कटाव को लेकर गांव के लोग रतजगा कर रहे कहीं उसका ही घर ना कट जाए। कोसी नदी के कटाव में अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों का घर कटाव के भेट चढ़ चुका हैं। गांव के मु. खालीद, मु. नजीर, मु. शकील, मु. साबीर, मु. मारूफ का घर कटकर नदी में समा चुका हैं। मु. मुस्ताक, मु. मज्जो, मु. अजीम,मु. मसरफ, मुत अजीम, मु. नसीम का घर कभी भी कोसी नदी में समा सकता हैं। लगभग दो माह से कटाव चल रहा हैं किंतु कोई भी पदाधिकारी देखने नहीं पहुंचा हैं। कटाव काफी तेज हैं। इस वर्ष कटाव निरोधी कार्य में लाखों रूपये […]

रंगरा के भवानीपुर गांव में बिना शिलान्यास के हो रहे सड़क निर्माण को ग्रामीणों ने रूकवाया ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

रंगरा चौक प्रखंड के भवानीपुर गांव के गुमटी नो के पास बिना शिलान्यास के हो रहे सड़क निर्माण को ग्रामीणों ने रूकवाया। ग्रामीणों के साथ राजद के जिला प्रवक्ता विश्वास झा व विधायक प्रतिनिधि त्रिपुरारी भारती भी वहां पर मौजूद थे। बिना जेएसबी रोलर किए ही सड़क बनाया जा रहा था। वहीं सड़क का लैंथ में कमी, घटिया मैटेरियल के अलावे योजना का शिलान्यास भी नहीं किया गया है। कई कमियों को देखते हुए सैकड़ों ग्रामीणों ने एकजुटता से कार्य में सुधार करने की मांग को उठाया। विधायक प्रतिनिधि त्रिपुरारी कुमार भारती ने विधायक गोपाल मंडल से संपर्क करते हुए आश्वासन दिया कि शिलान्यास के पश्चात ही कार्य पूर्ण रूप से व्यवस्थित तरीके से करवाया जाएगा। वहीं इस पर भाजपा […]

रंगरा के तीनटंगा दियारा में 85% से अधिक मतदान होनें पर मुखिया प्रत्याशी ने किया मतदान रद्द करने की मांग ||GS NEWS

नवगछियाबिहाररंगरा चौकDESK 040

रंगरा चौक प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय तिनटंगा दियारा उत्तर में बूथ संख्या 98 पर 85 प्रतिशत से अधिक वोट होने पर मुखिया प्रत्याशी ने मतदान रद्द करने की मांग किया। इस संबंध में मुखिया प्रत्याशी भागवत मंडल, कौशल किशोर जायसवाल ने बीडीओ रंगरा, अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया, जिला पदाधिकारी भागलपुर, चुनाव आयोग बिहार सरकार को आवेदन देकर मतदान रद्द करवाने की मांग किया हैं। बताया गया कि इस बूथ पर प्रशासन की मिली भगत से 85 प्रतिशत से अधिक मतदान किया गया। एक सौ फर्जी मतदाता को लाइन में लगा कर रखा गया हैं। इस बूथ पर हुए मतदान को रद्द करवा कर दोबारा मतदान करवाने की मांग किया। इस संबंध में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि इस बूथ […]

रंगरा के भवानीपुर आदर्श बूथ केंद्र में नहीं थी पानी की व्यवस्था, मतदान कर्मियों ने खरीदा पानी बोतल ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा प्रखंड के भवानीपुर के प्राथमिक विद्यालय आदर्श बूथ केंद्र पर जल की व्यवस्था भी नहीं थी । संध्या समय जब मीडिया कर्मी द्वारा पूछने पर उपस्थित मतदान कर्मी ने बताया कि सुबह से प्यासे बैठे थे जब पानी की अति आवश्यकता हुई तो अपना पैसा देकर आसपास के लोगों को कहा तो एक डब्बा पानी का 20 लीटर वाला बोतल खरीद कर दिया है । वहीं उन्होंने बताया कि आदर्श बूथ हैं लेकिन बिजली जाने के कई घंटों बाद भी आपूर्ति नहीं की गई बार बार कहनें के बाद बाहर लगाया जेनरेटर चलाया जाता था । DESK 04

रंगरा के तीनटंगा दियारा में माँ कालिका को भक्तों ने नम आँखों से दी विदाई ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा प्रखंड के तीनटंगा दियारा उत्तरी पंचायत में काली स्थान जो हनुमान मंदिर मिडिल स्कूल के समीप है । मंदिर में स्थापित काली माता की प्रतिमा का शनिवार की संध्या को शांतिपूर्ण विषर्जन कर दिया गया । विसर्जन में भीड़ उमड़ी थी व जयघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया था । बताते चलें कि पूजा अर्चना के बाद पहली बार काली स्थान में मेला का आयोजन हुआ. वही मेला देखने के बाद बच्चे ताली बजाकर अपनी खुशी का इजहार करने लगे. संध्या के समय मेले में लोगों की काफी भीड़ भी देखी गई जहां लोग विभिन्न प्रकार के चाट, पकोड़े की दुकानों पर अपने पसंद से मेले में लगे ठेले की दुकान पर स्वाद का आनंद लेते दिखे । […]

रंगरा के तीनटंगा दियारा उत्तरी पंचायत में काली स्थान में मेला का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा प्रखंड के तीनटंगा दियारा उत्तरी पंचायत में काली स्थान जो हनुमान मंदिर मिडिल स्कूल के समीप है । पहली बार काली मेला का आयोजन हुआ मेले में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी । बताते चलें कि पूजा अर्चना के बाद पहली बार काली स्थान में मेला का आयोजन हुआ. वही मेला देखने के बाद बच्चे ताली बजाकर अपनी खुशी का इजहार करने लगे. संध्या के समय मेले में लोगों की काफी भीड़ भी देखी गई जहां लोग विभिन्न प्रकार के चाट, पकोड़े की दुकानों पर अपने पसंद से मेले में लगे ठेले की दुकान पर स्वाद का आनंद लेते दिखे । उक्त जानकारी ग्राफिक्स डिजाइनर राजीव भाई ने दी । DESK 04

रंगरा के निवर्तमान प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव एवं उप प्रमुख पवन यादव के निर्विरोध घोषित होने पर बधाई ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

 पंचायत चुनाव 2021 के नामांकन एवं नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद ग्राम पंचायत सधुआ चापर के पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या सात एवं छह से रंगरा प्रखंड के निवर्तमान प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव एवं उप प्रमुख पवन यादव के निर्विरोध घोषित किए जाने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है ।निर्विरोध घोषित होने पर पंचायत के लोगों ने उन्हें बधाई दी है ।सेवानिवृत्त प्राचार्य अवधेश पासवान ,डॉ मुकेश कुमार विजेता, पूर्व सरपंच कमल किशोर यादव, सुशील यादव, डिंपल यादव ,हनुमान मंडल आदि ने उन्हें बधाई दी है । वहीं दूसरी ओर निर्विरोध निर्वाचित निवर्तमान प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव ने कहा कि पूरे पंचायत एवं प्रखंड में उनके द्वारा किए गए […]

रंगरा के साधोपुर में मिट्टी काटने के क्रम में हुआ घसान, दो घायल, एक गंभीर ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा थाना क्षेत्र के सधोपुर गांव में बांध पर मिट्टी काटने के क्रम में हुए घसान में दबने से ढोड़ी शर्मा की 22 वर्षीय पुत्री मनीषा कुमारी और पंकज कुमार दास का 10 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार घायल हो गए हैं. दोनों का इलाज नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया है जिसमें सन्नी की हालत गंभीर बतायी जा रही है. सन्नी को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल से बेहतर इलाज के लिये जेएलएनएमसीएच रेफर किया गया है. नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं रहने के कारण परिजन एक ऑटो से घायल को लेकर भगलपुर के लिये रवाना हुए हैं, जबकि मनीषा की स्थिति खतरे से बाहर है. DESK 04

रंगरा के नामांकन केंद्र के बाहर कैम्प कर पंचायत चुनाव के प्रत्याशी का उत्साह वर्धन कर रहें कन्हैया मंडल ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

पंचायत चुनाव 2021 एक अलग नया स्थान रख रहा है इस बार चुनाव में युवाओं में काफी जोश देखने को मिल रहा है और प्रत्येक पद पर युवा वर्ग आगे बढ़कर इस महापर्व में भाग ले रहा हैं । शनिवार को रंगरा प्रखंड कार्यालय के गेट के रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया मंडल नें कैम्प करना शुरू कर दिया हैं । पंचायत चुनाव में अपनी भागीदारी हेतु युवाओं का उत्साहवर्धन कन्हैया मंडल स्वयं से कर रहे थे। वहीं मौके पर उनके साथ कई युवा व उनके समर्थक उपस्थित थे । DESK 04