December 8, 2021
रंगरा के जहाँगीपुर बैसी में कोसी नदी का भीषण कटाव ||GS NEWS
नवगछियारंगरा चौकDESK 04जहांगीरपुर बैसी में कोसी नदी का भीषण कटाव से गांव के लोग सहमे हुए हैं। कटाव को लेकर गांव के लोग रतजगा कर रहे कहीं उसका ही घर ना कट जाए। कोसी नदी के कटाव में अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों का घर कटाव के भेट चढ़ चुका हैं। गांव के मु. खालीद, मु. नजीर, मु. शकील, मु. साबीर, मु. मारूफ का घर कटकर नदी में समा चुका हैं। मु. मुस्ताक, मु. मज्जो, मु. अजीम,मु. मसरफ, मुत अजीम, मु. नसीम का घर कभी भी कोसी नदी में समा सकता हैं। लगभग दो माह से कटाव चल रहा हैं किंतु कोई भी पदाधिकारी देखने नहीं पहुंचा हैं। कटाव काफी तेज हैं। इस वर्ष कटाव निरोधी कार्य में लाखों रूपये […]