Tag Archives: rangra ke

रंगरा के भवानीपुर पंचायत पहुँचे कन्हैया मंडल नें घर घर जाकर किया जनसंपर्क ||GS NEWS

दीपावली 2020रंगरा चौकDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक प्रखण्ड के भवानीपुर पंचायत में मंगलवार को जिला परिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी के पति कन्हैया कुमार नें भवानीपुर गाँव में घर घर जाकर जनसंपर्क किया । मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों से भी उनोहनें बातचीत की मौके पर सड़क औऱ नाले के. अलावे कई तरह के मुद्दे पर चर्चा किया । ग्रामीणों नें भी अपनी समस्या से प्रत्याशी प्रतिनिधि को रूबरू कराया । भवानीपुर पंचायत के गाँव में प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया कुमार मंडल के साथ उनके कई समर्थक भी मौजूद थे । DESK 04

रंगरा के बनिया वैसी एवं भवानीपुर पंचायत में घर घर जाकर कन्हैया मंडल नें किया जनसंपर्क ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक प्रखण्ड के बनिया वैसी एवं भवानीपुर पंचायत में सोमवार को जिला परिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी के पति कन्हैया कुमार नें घर घर जाकर जनसंपर्क किया । मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों से भी उनोहनें बातचीत की मौके पर सड़क औऱ नाले के अलावे कई तरह के मुद्दे पर चर्चा किया । ग्रामीणों नें भी अपनी समस्या से प्रत्याशी प्रतिनिधि को रूबरू कराया । बनिया वैसी पंचायत के गाँव में प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया कुमार मंडल के साथ उनके कई समर्थक भी मौजूद थे । DESK 04

रंगरा के चापर गांव में 55 वर्षीय व्यक्ति की डूबने से गयी जान ||GS NEWS

रंगरा चौकDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र के चापर गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई मृतक की पहचान चापर गांव के 55 वर्षीय देवनंदन यादव के रूप में की गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार सधुआ चापर पंचायत पूरी तरह बाढ़ के पानी से जलमग्न हो गया। कोसी नदी में आई बाढ़ का पानी उतरने के बाद भी उन लोगों के घरों के चारों तरफ जलजमाव हो गया है। लोगों के घरों में अब भी पानी भरा हुआ है। मृतक अपने घर के पीछे चापाकल पर पानी लेने गया था। जहां पानी लेने के क्रम में उनका पैर फिसल गया और वे अथाह जल में डूब गए। घर के लोगों को जब […]

रंगरा के सहोड़ा में घर के आगे बने चचरी को पार करने में वयोवृद्ध की डूबकर मौत ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा थानाक्षेत्र के सहोड़ा गाँव में बीते रविवार को दोपहर में एक 90 वर्षीय वृद्ध की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गयी। मृतक की पहचान कोशकीपुर सहोड़ा पंचायत के NH-31स्थित सहोड़ा गाँव के हिरदी सिंह के रूप में की गयी है। पीड़ित परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक हिरदी सिंह अपने घर से निकलकर चचरी पुल के सहारे एन एच 31 सड़क पर आ रहा था। इसी क्रम में हिरदी सिंह का पैर चचरी पुल से फिसल गया। जिससे घर के आगे फैले बाढ़ के पानी में डूबने से मौक़े पर हीं उनकी मौत हो गयी। घर के लोगों को इस बात की जानकारी करीब दो घंटे बाद हुई। जिसके बाद परिजनों के द्वारा लाश को […]

रंगरा के बाढ़ पीड़ित परिवारों को सूखा राशन देगा शिव शिष्य हरींद्रानंद फाउंडेशन ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया के रंगरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आई भीषण बाढ़ से विस्थापित होकर कटरिया रेलवे स्टेशन पर रह रहे बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच सुखा राशन वितरण करने की घोषणा शिव शिष्य हरिंद्रानंद फाउंडेशन ने किया है। शिव शिष्य हरिंद्रानंद फाउंडेशन भागलपुर के द्वारा 1 सितंबर बुधवार(आज) को . रंगरा प्रखंड स्थित रेलवे लाइन पर रह रहे 250 बाढ़ पीड़ितों के बीच सूखा राशन सामग्री का वितरण किया जाएगा। शिव शिष्य परिवार के राम नारायण शर्मा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि करीब 250 बाढ़ पीड़ितों को पांच किलोग्राम चुरा, 1 किलोग्राम चीनी और 2 किलोग्राम मुढ़ी बांटने का निर्णय लिया गया है। DESK 04