Tag Archives: rangra ke

रंगरा के सिमरिया गांव से पुलिस ने 25 लीटर देशी शराब के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा – रंगरा के सिमरिया गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 25 लीटर देशी शराब के साथ दो लोगों को रविवार को देर रात गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मौके से ही एक मोटरसाइकिल भी जब्त कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र के शेरमारी निवासी गुलशन कुमार और सिमरिया गांव के बीरबल कुमार हैं. रंगरा के थनाध्यक्ष माहताब खान ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना थी कि सिमरिया गांव से अवैध देशी शराब की तस्करी की जा रही है. पुलिस ने तुरंत टीम गठित कर छापेमारी की . तो दोनों आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. थनाध्यक्ष माहताब खान ने कहा कि मामले की प्राथमिकी रंगरा थाने में दर्ज […]

रंगरा के सहोरा घाट में दियारा से दूध लेकर आ रहे दैहार से भरी नाव पलटी, 4 लापता, 6 लोगों ने तैर कर बचाई अपनी जान ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भार से अधिक नाव पर सवार और तेज हवा के कारण नाव अनियंत्रित होकर बीच नदी में पलटी नाव पर कुल सवार और लापता लोगों की संख्या का नहीं मिल पा रहा है सही सही जानकारी रंगरा : रंगरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सहोरा दियारा से दूध लेकर आ रहे दैहार से भरी नाव तेज हवा चलने के कारण  अनियंत्रित होकर बीच नदी में हीं पलट गई. जिस पर करीब 10 से भी ज्यादा लोग सवार थे. किसी तरह 6 नाव सवार व्यक्ति तैर कर बाहर निकल सके. जबकि अभी तक 4 लापता बताये जा रहें हैं. प्राथमिक स्तर पर स्थानीय गोताखोरों के द्वारा नाव के सहारे डूबे हुए लोगों की खोजबीन की जा रही थी. घटना के 3 घंटे बाद […]

रंगरा के सभी 12 पंचायत में आज होगा वृहद पैमाने पर वैक्सिनेशन ||GS NEWS

नवगछियाबिहाररंगरा चौकDESK 040

रंगरा – रंगरा चौक प्रखंड के सभी 12 पंचायतों में बुधवार को वृहद पैमाने पर वैक्सिनेशन किया जाएगा. इसके लिए सभी पंचायतों में अस्थायी रूप से वैक्सिनेशन सेंटर तैयार किया गया. रंगरा चौक प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रखंड क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि पंचायतों में बनाये गए वैक्सिनेशन सेंटर पर वैसे लोग वैक्सिनेशन करवा सकते हैं जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है. इधर रंगरा के सीएचसी प्रभारी. डॉ रंजन ने कहा कि मंगलवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय स्थित वैक्सिनेशन सेंटर पर कोरोना से बचाव के लिये 70 लोगों का वैक्सिनेशन किया गया है. […]

रंगरा के जहांगीरपुर वैसी गांव में दो घर गिरे, छः घायल ||GS NEWS

रंगरा चौकDESK 040

दीवार के नीचे दबने से एक बकरी की मौत नवगछिया – रंगरा के जहांगीरपुर वैसी गांव में गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात आयी आंधी पानी में दो घरों के गिर गए हैं. घटना उस वक्त हुई जब घर मे सभी सो रहे थे. इस कारण दबने से दोनों परिवार के छः लोग घायल हो गए जबकि एक बकरी की दब कर मौत हो गयी है. घायल लोगों में योगी हरिजन और श्रीदेवी की स्थिति गंभीर बतायी जा है जबकि कनैह कुमार, दीपिका कुमारी, विक्की कुमार, शिवानी कुमारी भी घायल हैं. सबों का उपचार स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है. दोनों घर ईंट मिट्टी और खपरैल का था. योगी हरिजन ने बताया कि आंधी के वक्त वे लोग घर […]

नवगछिया के रंगरा में विवेकानंद की जयंती पर कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

रंगरा – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विस्तार केंद्र रंगरा के द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया. इस अवसर पर अभाविप के अनुज चौरसिया, एसके कोचिंग सेंटर के निर्देशक श्रवण कुमार साह, अनुराग कुमार आर्य, समाजसेवी प्रियतोष कुमार सिंह, सुजीत कुमार ने विवेकानंद जी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर अभविप के विस्तार केंद्र रंगरा के द्वारा पुष्पांजलि, दीपोत्सव एवं छोटे छोटे बच्चों के द्वारा भाषण प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किया गया. भाषण प्रतियोगिता में किट्टू, मनीषा, अंश, एवं सक्षम ने भाग लिया. इस मौके पर अभाविप के अनुज चौरसिया, श्रवण सर, अनुराग कुमार आर्य, प्रियातोष कुमार सिंह, सुजीत सर, बेचन कुमार, सोनू कुमार, सागर कुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे. DESK 04