Tag Archives: rangra me

Noimg

रंगरा में फाइलेरिया रोग जांच हेतु लिया जाएगा ब्लड सैंपल || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

रंगरा प्रखंड क्षेत्र के मदरौनी और तीनटंगा दियारा में (कल मंगलवार) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा के स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा फाइलेरिया रोग जांच हेतु ब्लड सैंपल लिया जाएगा। उक्त बातों की जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा के चिकित्सा प्रभारी डॉ रंजन कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार मंगलवार से लेकर शनिवार तक पांच दिवसीय फाइलेरिया रोग जांच हेतु ब्लड सैंपल कलेक्ट करने का अभियान चलाया जाएगा। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि मदरौनी और तीनटंगा दियारा में स्वास्थ्य कर्मीयों के द्वारा दोनों गांवों से कुल 6 सौ लोगों का ब्लड सैंपल लिया जाना है। DESK 04

Noimg

रंगरा में पांच दिवसीय श्रीरामचरितमानस एवं गीता ज्ञान यज्ञ का समापन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया :-  रंगरा प्रखंड के मध्य विद्यालय रंगरा के प्रांगण में दिव्य जागृति संस्थान  द्वारा बीते मंगलवार से आयोजित  श्रीरामचरितमानस एवं गीता ज्ञान यज्ञ का  शनिवार को समापन हो  गया।            श्रीरामचरितमानस एवं गीता ज्ञान यज्ञ के समापन के मौके पर दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्य स्वामी  यादवेंद्रानंद जी ने कार्यक्रम में उपस्थित हजारों    श्रोताओ एवं धर्म प्रेमियों  को संबोधित करते हुए कहा कि अगर मानव जीवन को प्रभुमय बनाना चाहते है, जीवन की सार्थकता व सफलता को सिद्ध करना चाहते है, नर से नारायण की ओर प्रस्थान करना चाहते है एवं अपने वर्तमान और भविष्य को सुंदर बनाना चाहते तो प्रत्येक नर नारियों का यह परम कर्तव्य है कि वो अपने जीवन […]

रंगरा में लगा जनता दरबार चार मामले का हुआ निष्पादन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

रंगरा थाना परिसर में शनिवार को रंगरा चौक अंचलाधिकारी आशीष कुमार ने जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में अंचलाधिकारी के अलावे रंगरा ओपी अध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल भी उपस्थित थे। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के कुल 9 मामले अंचलाधिकारी के सामने लाया गया। भवानीपुर, सधुआ रंगरा, तीनटंगा दियारा आदि जगहों से इस जनता दरबार में मामले को लेकर दोनों पक्षों के लोग पहुंचे थे। इस संबंध में अंचलाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि 9 मामले में से कुल 4 मामले का दोनों पक्षों के बीच सुलह कराते हुए निष्पादन कर दिया गया। DESK 04

Noimg

रंगरा में पांच दिवसीय रामचरितमानस कथा एवं भागवत गीता ज्ञान का आयोजन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

रंगरा – मध्य विद्यलाय रंगरा में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा बीते मंगलवार से लेकर आगामी शनिवार तक पांच दिवसीय श्रीरामचरितमानस एवं गीता ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी शुक्रमानंद जी महराज एवं नारायण झा (शिक्षक) रमेश चंद्र सिंह, अरविंद ठाकुर, सुभाष मोदी पुलकित पासवान, अशोक मोदी तथा युवा परिवार सेवा समिति के उपस्थित सभी सदस्यों ने प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम के प्रथम दिन संस्थान के संस्थापक एवं संचालक सतगुरु सर्वश्री आशुतोष महाराज जी की शिष्य स्वामी शुक्रमानंद जी ने रामचरितमानस कथा वाचन करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम का चरित्र हमारे मानस में कैसे उतरे ? उनके जैसे आदर्शवान व चरित्रवान हम कैसे बनें ? हम त्यागपूर्ण व मर्यादित जीवन कैसे जियें ? […]

Noimg

रंगरा में 19 घाटों पर होगा छठ पूजा का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

प्रशासनिक स्तर से सिर्फ रंगरा कलबलिया धार में होगा बेरीकेटिंग। जबकि रंगरा प्रखंड के सबसे खतरनाक घाटों में से एक तीनटंगा दियारा का छठ घाट है। रंगरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इस वर्ष होने वाली छठ पूजा की तैयारी आम लोगों के द्वारा शुरू कर दी गई है। तो वहीं प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारी की जा रही है। इस बार प्रखंड क्षेत्र में होने वाली छठ पूजा कुल 19 घाटों पर संपन्न होगी। जिसके लिए प्रशासन के द्वारा सभी छठ घाटों का मुआयना कर उनकी सूची बना ली गई है। साथ ही खतरनाक छठ घाटों को भी चिन्हित कर लिया गया है। इस संबंध में रंगरा चौक अंचलाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में जो भी खतरनाक घाट […]

रंगरा में बाढ़ ने मचाई तबाही ,दर्जनों गांव जलमग्न ||GS NEWS

नवगछियाबाढ़बिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

-दो दर्जन से भी अधिक विद्यालय में घुसा बाढ़ का पानी।  सैकड़ों एकड़ की सब्जी की फसल बर्बाद  जैसे-जैसे गंगा एवं कोसी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है, वैसे वैसे रंगरा प्रखंड में बाढ़ की स्थिति भयावह होती जा रही है ।अब तक प्रखंड के मदरौनी, सधुआ चापर, तिनटंगा  दियारा (उत्तरी), तीन टंगा दियारा (दक्षिणी), कौसकीपुर सहार ,रंगरा, जहांगीरपुर बैसी, साधोपुर, सहित आधे दर्जन पंचायतों के दर्जनों गांव जलमग्न हो गए हैं। इनमें से मदरौनी, सधुआ चापर एवं तीन टंगा दियारा दक्षिणी पंचायत की स्थिति काफी गंभीर हो गई है। इसके फलस्वरूप दर्जनों सरकारी स्कूलों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने से बच्चों की पढ़ाई ठप हो चुकी है ।लोगों का घर बार डूब जाने से लोग कटरिया रेलवे […]

रंगरा में बीजेपी की बैठक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया – रंगरा के दुर्गा मंदिर प्रांगण में भाजपा रंगरा मंडल कार्यसमिति की बैठक हुई. इस बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की चर्चा हुई और बूथ कमिटी के साथ साथ पन्ना प्रमुखों को बनाने पर विशेष जोर दिया गया. कार्यक्रम प्रखंड अध्यक्ष बरूण सिंह की अध्यक्षता में हुई जबकि मुख्य अतिथि पूर्व सांसद आदरणीय अनिल कुमार यादव जी थे. इसके अलावा उपाध्यक्ष शैलेंद्र मिश्र, महामंत्री मिथिलेश कुमार, किसान मोर्चा के जिला मंत्री हिमंशु ठाकुर, हरिबललभ झा, सुधांशु मिश्र, आशीष ठाकुर, शैलेंद्र ठाकुर और भाजपा के बहुत सारे कार्यकर्त्ता मौजूद थे. DESK 04

रंगरा में वाहन चेकिंग के क्रम में 450 ग्राम स्मैक, 17 मोबाइल, एक ऑल्टो कार और ₹42137 की नगदी के साथ बिहार पुलिस का सिपाही समेत तीन धंधेबाज गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया – रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित चेक पोस्ट के पास एक ऑल्टो कार से पुलिस ने 450 ग्राम स्मैक, 17 मोबाइल, एक ऑल्टो कार और ₹42137 की नगदी के साथ बिहार पुलिस का सिपाही समेत तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों ने इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के पश्चिमी भिट्ठा निवासी बिहार पुलिस का सिपाही जमुई जिला में कार्यरत करण राज, शेखपुरा के तीनमोहनी निवासी दीपक कुमार, रंगरा के भवानीपुर निवासी कन्हैया कुमार है. जानकारी मिली है सभी तस्कर मालदह से स्मैक लेकर नवगछिया आ रहे थे. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने एक प्रेस में कहा कि सोमवार रात्रि में थानाध्यक्ष, रंगरा को गुप्त सूचना मिली थी कि मालदा से कुछ स्मैक तस्कर […]

रंगरा में अज्ञात अपराधियों ने मक्का व्यवासायी से की एक लाख 20 हजार रुपये की छिनतई ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभारतरंगरा चौकDESK 040

एक ही गिरोह के अपराधी कर रहे हैं सीरियल लूट – एसपी रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर नवगछिया रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के चेक पोस्ट के 200 मीटर आगे ओवर ब्रीज के समीप गुरुवार को दोपहर बाद कटिहार के कुर्सेला निवासी मक्का निवासी शिवनारायण मंडल से अज्ञात अपराधियों ने एक लाख 20 हजार रुपये की छिनतई कर ली है. जानकारी मिली है कि कुर्सेला निवासी मक्का व्यवसायी नवगछिया के एक्ससिस बैंक से रकम की निकासी कर पुनः अपने मोटरसाकिल से अपने घर जा रहे थे. रंगरा चौक के पास दो बाइक से ओवर टेक कर अज्ञात अपराधियों ने मक्का व्यवसायी को पहले रोका और जब तक वे कुछ समझ पाते तब तक अपराधियों ने पैसे का झोला झपट लिया और सभी […]