Tag Archives: rangra me

रंगरा में परिवार नियोजन को ले आशा कार्यकर्त्ताओं ने निकाली रैली ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा में परिवार नियोजन को लेकर आशा कार्यकर्त्ताओं ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने काम किया। रैली में आशा स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा फैमिली प्लानिंग के विभिन्न तरीकों के बारे में लोगों को नारा लगाकर जानकारी दे रहे थे। इस कार्यक्रम का नेतृत्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन कुमार कर रहे थे। डॉक्टर रंजन ने इस सम्बन्ध में बताया कि परिवार नियोजन को सफल बनाने के उद्देश्य से रैली निकली गयी। साथ हीं लोगों को परिवार नियोजन के प्रति सकारात्मक पहल के लिए परिवार कल्याण मेला का भी आयोजन किया गया था। DESK 04

रंगरा में 940 लोगों को दिया गया कोराना का वैक्सीन ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा के द्वारा चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन कुमार के निर्देश पर कैंप लगाकर लोगों को कोराना का वैक्सीन दिया गया। इस संबंध में डॉक्टर रंजन कुमार ने बताया कि प्रखंड के सिमरिया, भीम दास टोला, झल्लू दास टोला, चापर दियारा, कस्तूरबा विद्यालय रंगरा, मदरौनी, जहांगीरपुर बैसी, बनिया, भवानीपुर और मुरली गाँव में कोरोना वैक्सीनेशन का . कैंप लगाया गया था। जहां पर 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को कोराना का वैक्सीन दिया गया। सभी कैंपों को मिलाकर कुल 940 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। उन्होंने बताया कि आगे भी वैक्सीनेशन का कार्य जारी रहेगा ताकि अधिकतम लोगों को वैक्सीन दिया जा सके। DESK 04

रंगरा में नौका प्रतियोगिता का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा प्रखंड के रंगरा गांव में नौका प्रतियोगिता का आयोजन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रंगरा पंचायत के मुखिया नवीन मंडल उर्फ पिंटू के द्वारा बीते शुक्रवार को नौका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कूल आठ टीमों ने भाग लिया जिसमें रंगरा के 5 टीम और शोरमारी, चापर एवं डुमरिया के एक एक टीम ने हिस्सा लेकर प्रतियोगिता को रोचक बना दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रंगरा के कलबलिया धार स्थित चैती दुर्गा मंदिर घाट से नौका प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। इस घाट से नौका चलकर डुमरिया स्थित पुल तक सभी टीम अपनी अपनी नाव लेकर आने के बाद वापस वहीं पर पहुंचे। इस प्रतियोगिता में रंगरा पंचायत के वार्ड नंबर 5 के दिलीप […]

रंगरा में 60 लोगों को दिया गया कोराना का वैक्सीन, बाढ़ प्रभावित गांवों में क्या गया ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

31 अगस्त को लगेगा कोरोना वैक्सीन का मेगा कैंप। रंगरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा के द्वारातिनटंगा दियारा के भीम दास टोला गांव में बीते रविवार को 50 और उप स्वास्थ्य केंद्र रंगरा में 10 लोगों को कैंप लगाकर कोरोना वेक्सीन दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा के चिकित्सा प्रभारी डॉ रंजन ने बताया कि दोनों जगहों पर कैंप लगाकर कोराना का वैक्सीन दिया गया। वहीं दूसरी तरफ बाढ़ के बाद मौसमी बीमारी के प्रकोप के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मदरौनी, सहोड़ा यात्री सेड, कटरिया रेलवे स्टेशन और तीनटंगा दियारा भीम दास टोला सहित कुल 4 जगहों पर मेडिकल कैंप लगाकर बाढ़ पीड़ित लोगों के बीच दवाई मुहैया कराया जा रहा है। बाढ़ का […]

रंगरा में भाजपा मंडल कार्य समिति की बैठक का आयोजन, संगठन विस्तारीकरण और मजबूतीकरण पर किया गया विचार विमर्श ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा में भाजपा मंडल कार्य समिति की बैठक मंडल उपाध्यक्ष शैलेन्द्र मिश्र के आवासीय परिसर में गुरुवार को आयोजित किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड उपाध्यक्ष शैलेन्द्र मिश्र ने किया. बैठक में प्रखंड कमिटी के सदस्यों के बीच पार्टी को मजबूती प्रदान करने और इसे विस्तारित करने पर सबों ने सहमति व्यक्त किया. इस अवसर पर कोरोना काल और उसकी चुनौतियों पर भी विचार विमर्श किया गया. बैठक में उपाध्यक्ष सुनील निराला, वरिष्ठ भाजपा नेता उपेंद्र यादव, महामंत्री हिमांशु कुमार, मिथिलेश कुमार, मंत्री निरंजन, मनोज, पंकज, हरिबल्लभ, बिंदू सिंह, हरिश्चन्द्र समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. DESK 04

रंगरा में एक साथ 12 केंद्रों पर किया गया 1500 लोगों का टीकाकरण ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा – रंगरा में शुक्रवार को एक साथ 12 केंद्रों और एक टीका एक्सप्रेस द्वारा पर कुल मिला कर 1500 लोगों का वैक्सिनेशन किया गया है. जानकारी देते हुए रंगरा सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन ने कहा कि सबों की स्थिति सामान्य है. डॉ रंजन ने कहा कि रंगरा में महा टीकाभियान संतोषजनक रहा है. आये दिन वे लोग ज्यादा से लोगों का टीकाकरण करेंगे. डॉ रंजन ने कहा कि तीसरे लहर में सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को है, बच्चों का टीका अभी तक नहीं आया है. ऐसी स्थिति में वही माता पिता अपने बच्चों की सम्यक देखभाल व बचाव कर पाएंगे जो खुद टीका लेकर सुरक्षित रहेंगे. उन्होंने लोगों से कहा कि सोचिए मत, टीका जरूर लीजिये. […]