Tag Archives: rangra me

रंगरा में 10 लोग कोरोना संक्रमित, सबों को भेजा गया होम कोरेंटिन, जबकि ||GS NEWS

कोरोनारंगरा चौकDESK 040

रंगरा – रंगरा पीएचसी में शनिवार को किये गए कोरोना जांच में कुल 10 कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान की गयी है. रंगरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन ने बताया कि संक्रमित पाए गए लोगों में मंदरौनी से दो, रंगरा से एक, कलिंदीनगर से दो, भीमदास टोला से एक, मुरली से दो, मुकारी से एक, तीनटेंगा दियारा एक एक मरीज शामिल हैं. कोरेंटिन रहने की सलाह दी गयी है. जबकि पीएचसी स्तर से सबों को दवा भी उपलब्ध करवाया गया है. डॉ रंजन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रंगरा पीएचसी में शनिवार को कुल 40 लोगों का वैक्सिनेशन किया गया है. वैक्सिनेशन के बाद सबों की स्थिति सामान्य है. DESK 04

रंगरा में 30 लोग कोरोना संक्रमित, सबों को भेजा गया होम कोरेंटिन ||GS NEWS

कोरोनारंगरा चौकDESK 040

रंगरा – रंगरा पीएचसी में मंगलवार को किये गए कोरोना जांच में कुल 30 कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान की गयी है. रंगरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन ने बताया कि संक्रमित पाए गए लोगों. में रंगरा गांव से 08, तीनटेंगा दियारा से 03, कुमादपुर से 15, सहोरा, डुमरिया, चापर और मुरली से एक एक मरीज है. डॉ रंजन ने कहा कि सबों को होम कोरेंटिन रहने की सलाह दी गयी है. जबकि पीएचसी स्तर से सबों को दवा भी उपलब्ध करवाया गया है. दूसरी डॉ रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि तरफ रंगरा पीएचसी में कोविड 19 से बचाव के लिये 100 लोगों का वैक्सिनेशन किया गया है. DESK 04

रंगरा में 24 लोग कोरोना संक्रमित, सबों को भेजा गया होम कोरेंटिन || GS NEWS

रंगरा चौकDESK 040

रंगरा – रंगरा पीएचसी में सोमवार को किये गए कोरोना जांच में कुल 24 कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान की गयी है. संक्रमित लोगों में एक पीएचसी स्टाफ भी शामिल है. रंगरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन ने बताया कि संक्रमित पाए गए लोगों में रंगरा गांव से 07, बनिया से दो, कटरिया से दो, तीनटेंगा दियारा से चार, कुमादपुर से सात, कलिंदीनगर से एक, मड़वा बिहपुर एक से मरीज हैं. डॉ रंजन ने कहा कि सबों को होम कोरेंटिन रहने की सलाह दी गयी है. जबकि पीएचसी स्तर से सबों को दवा भी उपलब्ध करवाया गया है. दूसरी डॉ रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि तरफ रंगरा पीएचसी में कोविड 19 से बचाव के लिये 100 लोगों […]

रंगरा में 24 लोग कोरोना संक्रमित, सबों को भेजा गया होम कोरेंटिन||GS NEWS

कोरोनारंगरा चौकDESK 040

रंगरा – रंगरा पीएचसी में सोमवार को किये गए कोरोना जांच में कुल 24 कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान की गयी है. संक्रमित लोगों में एक पीएचसी स्टाफ भी शामिल है. रंगरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन ने बताया कि संक्रमित पाए गए लोगों में रंगरा गांव से 07, बनिया से दो, कटरिया से दो, तीनटेंगा दियारा से चार, कुमादपुर से सात, कलिंदीनगर से एक, मड़वा बिहपुर एक से मरीज हैं. डॉ रंजन ने कहा कि सबों को होम कोरेंटिन रहने की सलाह दी गयी है. जबकि पीएचसी स्तर से सबों को दवा भी उपलब्ध करवाया गया है. दूसरी डॉ रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि तरफ रंगरा पीएचसी में कोविड 19 से बचाव के लिये 100 लोगों […]

रंगरा में पीएचसी स्टाफ समेत 37 लोग लोग कोरोना संक्रमित, सबों को भेजा गया होम कोरेंटिन ||GS NEWS

कोरोनारंगरा चौकDESK 040

रंगरा – रंगरा पीएचसी में सोमवार को किये गए कोरोना जांच में कुल 37 कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान की गयी है. कोरोना संक्रमितों में एक रंगरा पीएचसी का कर्मी भी है. रंगरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन ने बताया कि संक्रमित पाए गए लोगों में सभी रंगरा गांव के 15 ग्रामीण, कुमादपुर के छः ग्रामीण, सधुवा के पांच ग्रामीण, पकड़ा के चार ग्रामीण, कलुचक के दो ग्रामीण और रतनगंज, नवगछिया, बनिया, कलिंदीनगर के एक एक ग्रामीण समेत एक पीएचसी स्टाफ भी शामिल हैं. डॉ रंजन ने कहा कि सबों को होम कोरेंटिन रहने की सलाह दी गयी है. जबकि पीएचसी स्तर से सबों को दवा भी उपलब्ध करवाया गया है. DESK 04