Tag Archives: Rangra nh 31

Noimg

रंगरा एनएच 31 अजय ढाबा के पास एक स्कार्पियो से 336 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया – रंगरा एनएच 31 पर अजय ढाबा के पास एक स्कार्पियो से पुलिस ने 336 बोतल में 240.48 लीटर अंग्रेजी शराब शराब किया है जबकि पुलिस ने स्कार्पियो के चालक झारखंड के दुमका जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुखरीलाल गांव के द्वारिकानाथ पाल के पुत्र कमल पाल और खलासी हरनकुंडी निवासी चंद्रशेखर साह को गिरफ्तार कर लिया है. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रंगरा पुलिस को अलर्ट किया गया था. मुरली चौक के पास पुलिस को वाहन चेकिंग अभियान में लगाया गया था. जब शराब तस्करों का स्कार्पियो चौक के पास पहुंचा तो पुलिस को गतिविधि में देख कर स्कॉर्पियो को मकंदपुर चौक की ओर घुमा […]