Tag Archives: rangra police ne

रंगरा पुलिस ने वाहन और मास्क जांच कर 1350 रुपये का काटा चालान ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते गुरुबार को एनएच 31 सड़क मार्ग के मुरली चौक, थाना चौक, रंगरा चौक और भट्ठा चौक के समीप वाहन और मास्क जांच अभियान चलाया। एनएच 31 सड़क मार्ग पर विभिन्न सुरक्षा दृष्टिकोण से वाहन चेकिंग अभियान लगातार रंगरा पुलिस के द्वारा चलाया जा रहा है। पुलिस ने वाहन और मास्क जांच अभियान चलाकर वाहन चालकों से 1350 रुपये का जुर्माना वसूला। रंगरा थानाध्यक्ष महताब खान ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस ने मास्क नहीं पहनने वाले कुल 7 लोगों से ₹350 और ट्रैफिक कानून का उल्लंघन कर रहे वाहन चालको से ₹1000 जुर्माने की राशि वसूल की है। DESK 04

रंगरा पुलिस ने पुराने मामले में 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा थाना क्षेत्र के रंगरा गांव से पुराने संगीन मामले के 10 आरोपियों को रंगरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिन्हे गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। रंगरा के थानाध्यक्ष महताब खान ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि। रंगरा मोहम्मद असलम, मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद सुलेमान, मोहम्मद सुलेमान, मोहम्मद मिस्टर, मोहम्मद मोहम्मद, अख्तर मोहम्मद, मो. आजाद, मोहम्मद राजा और मोहम्मद शाहनवाज आलम को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार सभी आरोपी रंगरा गांव के हैं। थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि सभी आरोपी एक पुराने संगीन मामले में वांछित था, जिनके विरुद्ध न्यायालय से वारंट निर्गत किया गया था। जिसके आलोक में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। DESK 04

रंगरा पुलिस ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

थाना क्षेत्र के रंगरा गाँव से पुलिस ने एक पुराने मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार रंगरा गाँव के मो.गरभी, पेसर मो.मनुरूद्दीन, मो.मोजाहिद, पेसर मो.साजिद और मो.मोख्तार पेसर मो. नईम साकिन रंगरा को पुलिस ने बीते गुरुवार की. सुबह सभी को उनके घर से गिरफ्तार किया है। जिसके बाद रंगरा पुलिस के द्वारा तीनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस सम्बन्ध में ओपीध्यक्ष महताब खां ने बताया कि तीनों एक पुराने केस में न्यायलय से ज़मानत पर बाहर था परन्तु न्यायलय द्वारा उनका ज़मानत रद्द करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। DESK 04