Tag Archives: Rangra prakhand ke

Noimg

रंगरा प्रखंड के कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी ||GS NEWS

गंगाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

मदरौनी में 500, सहोड़ा में 1000 व सधुआ चापर पंचायत के 1000 घरों में घुसा बाढ़ का पानी नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र मेंकोसी का जलस्तर बढ़ने के साथ ही रंगरा प्रखंड के मदरौनी, कोसकीपुर सहोड़ा, सधुआ चापर पंचायत में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. बाढ़ का पानी लोगों के खेतों व घरों में घुस गया है. मदरौनी पंचायत के मुखिया अजीत कुमार मुन्ना ने बताया कि पंचायत के लगभग पांच सौ घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. बाढ़ का पानी मदरौनी के गोढ़ियारी टोला, नासी टोला, पूर्वी टोला, ठाकुर टोला में घुस गया है. राजेश भगत, विभाष सिंह, लालो सिंह, पंचानंद सिंह के घर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. सहोड़ा पंचायत में बाढ़ […]

रंगरा प्रखंड के भवानीपुर काली मंदिर का इतिहास 204 वर्ष पुराना || GS NEWS

बिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

रंगरा चौक प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर स्थित श्रीदक्षिणेश्वरी काली मंदिर का इतिहास 204 वर्ष पुराना है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि सोनरा बहिवार में गांव के बच्चों ने खेल-खेल में पहले मिट्टी से मां काली की प्रतिमा बना दी। इसके बाद बच्चे एक पाठा पकड़ लाए और काली माता का जयकारा लगाते हुए उस पाठा के गर्दन पर कुरा चला दिया। देखते ही देखते उस पाठा की गर्दन कट गई पाठा की बलि चढ़ गई। यह देखते ही बच्चे घबरा गए और भागते हुए सभी अपने-अपने घर पहुंचे। घर पहुंचते ही सबने अपने यहां उक्त घटना के बारे में बताया। तत्काल बुजुगों के कहने पर बच्चों ने मां काली की निर्मित मिट्टी की प्रतिमा को गंगा जल में विसर्जित कर […]

रंगरा प्रखंड के 4 पंचायतों के उप मुखिया एवं उपसरपंच का चुनाव संपन्न ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

शुक्रवार को  रंगरा प्रखंड अंतर्गत कौसकीपुर  सहौरा, भवानीपुर, सधुआ चापर एवं वैसी जहांगीरपुर सहित चारों पंचायत के नवनिर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों को प्रखंड कार्यालय प्रांगण स्थित ट्राईसैम भवन एवं कृषि भवन में शपथ दिलाई गई। कौसकीपुर सहौरा पंचायत से उप मुखिया पद पर मंजू देवी एवं उपसरपंच पद पर उर्मिला देवी  को विजयी घोषित किया गया। भवानीपुर पंचायत से उप मुखिया पद पर अनन्त कुमार  एवं उपसरपंच पद पर कैलाश यादव को चौथी बार निर्विरोध विजयी घोषित किए किए  गए हैं। जबकि सधुआ चापर पंचायत से उप मुखिया पद पर शोभा देवी एवं उपसरपंच पद पर अरूण यादव  को विजयी घोषित किया किया गया है। वहीं दूसरी ओर वैसी जहांगीरपुर पंचायत से उप मुखिया पद पर सिपक यादव   एवं उपसरपंच पद […]

रंगरा प्रखंड के तीनटंगा भीम दास टोला में कन्हैया मंडल नें बारिश में भींगकर घर घर जाकर किया जनसम्पर्क ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक जिला परिषद क्षेत्र के तीनटंगा भीम दास टोला में मंगलवार को जिला परिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी के पति कन्हैया कुमार नें घर घर जाकर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया। मौके पर स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके पंचायत में भी। कई कार्य अधूरा पड़ा है और कई बड़े मुद्दे का अब तक निपटारा नहीं किया गया है। बरसात में गांव की स्थिति और बदतर हो जाती है गंदा पानी भी इस सड़क पर बहने लगता है। तीनटंगा भीम दास टोला में प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया कुमार मंडल के उनके कई समर्थक भी मौजूद थे । DESK 04

रंगरा प्रखंड में गंगा और कोसी ने धारण किया रौद्र रूप।  बाढ़ की तबाही से लोगों के बीच त्राहिमाम की स्थिति।दाने दाने को मोहताज हैं बाढ पीडीत परिवार के लोग ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

-रंगरा से सुकटीया  जाने वाली  सड़क मार्ग कटाव के कगार पर  -एनएच 31 से चापर एवं शेरमारी जाने वाली सड़क मार्ग ध्वस्त  -डुमरिया से तिनटंगा  जाने वाली सड़क वर 3 फीट बह रहा  है पानी चन्द्रशेखर सुमन, रंगरा  रंगरा प्रखंड में गंगा और कोसी दोनों नदीयों ने विगत चार दिनों से रौद्र रूप धारण कर लिया है।दोनों नदियों के जलस्तर में लगातार हो रही अप्रत्याशित वृद्धि ने पिछले दो दशक के सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है । बाढ़ की तबाही से लोगों के बीच त्राहिमाम की स्थिति पैदा हो गई। है । बाढ की विभिषिका झेेल रहे  लोग अपना घर बार छोड़कर पूरे परिवार के साथ ऊंचे स्थानों पर शरण ले रहे हैं ।बाढ पिडितों के सामने भोजन पानी […]