Tag Archives: Rangra prakhand me

रंगरा प्रखंड में चुनाव महापर्व में महिला मतदाताओं ने जमकर किया मतदान ||GS NEWS

नवगछियाबिहाररंगरा चौकDESK 040

चुनाव महापर्व में महिला मतदाताओं ने जमकर मतदान किया। महिलाओं मतदाताओं की सुबह से ही लंबी लाइन लगी हुई थी। झुंड में महिला मतादाता मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रही थी। मध्य विद्यालय चापरहाट बूथ संख्या 10 में 10 बजकर 27 मीनट पर महिला मतदाता 95 वोट गिरा चुकी थी। जबकि पुरूष मतदाता 73 वोट गिराएं थे। मध्य विद्यालय कुमादपुर में बूथ संख्या 38 पर 12 बजे 123 महिला मतदाताओं ने वोंटिंग किया था। जबकि पुरूष मतदाता 98 वोट डाले थे। साढ़े 12 बजे मध्य विद्यालय रंगरा में बूथ संख्या 91 पर महिलाओं ने 160 वोट गिराए थे। जबकि पुरूष 150 मतदान किए थे। दो बजकर 10 मीनट पर प्राथमिक विद्यालय सहोड़ा में बूथ संख्या 44 पर 128 […]

रंगरा प्रखंड में चुनाव संपन्न, 71.72% हुआ मतदान ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा चौक प्रखंड में पंचायत चुनाव में 71.72 % मतदान हुआ। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वोटिंग प्रतिशत महिलाओं का अधिक हैं। 76.16 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया। जबकि पुरूष मतदाताओं ने 67.28 प्रतिशत मतदान किया। पंचायत चुनाव का सांतवा चरण का मतदान रंगरा चौक प्रखंड में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। सुबह सात बजे से मतदाताओं की लंबी कतार था। पुरूष से महिलाओं मतदाताओं की लंबी लाइन थी। महिलाएं घर का चुल्हा बरतन छोड़कर पहले मतदान करने आई। मतदान करने के उपरांत घर जाकर महिलाओं ने घर में खाना बनाया। मतदान को लेकर पहली बार मतदान करने जा रही युवाओ मतदाताओं में खासा उत्साह था। शोभा कुमारी पहली बार अपनी मां के […]

रंगरा प्रखंड में चुनाव संपन्न, 71.72% हुआ मतदान ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

बिहार पंचायत चुनाव के सातवें चरण में 15 नवंबर को रंगरा चौक प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया । रंगरा प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर 122 केंद्र पर मतदान किया किया गया । रंगरा प्रखंड में सहायक मतदान केंद्र की संख्या 4, चलंत मतदान केंद्र 2, संवेदनशील मतदान केंद्र 56, अति संवेदनशली मतदान केंद्र 61, आदर्श मतदान केंद्र दो यह मध्य विद्यालय साहू टोला भवानीपुर, कन्या प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर में था । वहीं मतदान का वेबकास्टिंग मध्य विद्यालय भवानीपुर, कन्या प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर, प्राथमिक विद्यालय मसुदानपुर बैसी, मध्य विद्यालय कुमदपुर से किया किया । बताते चलें कि रंगरा प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव में महिला मतदाता की संख्या 30287 एवं पुरूष मतदाता की संख्या 33760 एवं […]

रंगरा प्रखंड में चुप हुआ प्रचार वाला भोपू, चुनाव कल 15 को ||GS NEWS

नवगछियाबिहाररंगरा चौकDESK 040

रंगरा प्रखंड में पंचायत चुनाव के लिए शनिवार की शाम पांच बजे प्रचार थम गया है ।मतदान आगामी 15 नवंबर सोमवार को होगी। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है ।पोलिंग पार्टी को मतदान के लिए सामग्री वितरण हेतु मध्य विद्यालय रंगरा को केंद्र बनाया गया है ।सभी पोलिंग पार्टी को सामग्री की आपूर्ति कर बूथ के लिए रवाना कर दिया गया है। रंगरा ,,मदरौनी, मुरली ,कौसकीपुर सहौरा,तीन टंगा दियारा (उत्तर), तीन टंगा दियारा (दक्षिण), भवानीपुर, जहांगीरपुर बैसी, बनिया वैसी ,सधुआ चापर सहित 10 पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए कुल 1010 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इनमें से मुखिया पद के लिए 48 पुरुष एवं 29 महिला सहित कुल 77 उम्मीदवार, पंचायत समिति पद […]

रंगरा प्रखंड में आज कोरोना का वैक्सीनेशन ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुररंगरा चौकDESK 040

आरएनएन- रंगरा रंगरा प्रखंड क्षेत्र में कोराना वैक्सीनेशन का कार्य तीव्र गति से पूरा किया जा रहा है। जिसे लेकर आज (गुरुवार) भी कोरोना का वैक्सीन दिया जायेगा। इस संबंध में स्वास्थ्य केंद्र रंगरा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन ने बताया कि आज आज प्रखंड क्षेत्र में कुल 12 जगहों पर कोविड टीकाकरण दिया जायेगा। जो की है मध्य विद्यालय सधुवा, प्राथमिक विद्यालय NH31सहोरा, प्राथमिक विद्यालय सधुवा, प्राथमिक विद्यालय चापर, कोशकीपुर, मदरौनी, भवानीपुर सरस्वती स्थान, मध्य विद्यालय बनिया बैसी, जहांगीरपूर बैसी, भीमदासटोला तिनटंगा, साधोपुर, कस्तूरबा विद्यालय रंगरा और मुस्लिम टोला रंगरा। DESK 04