Tag Archives: Rangra

रंगरा प्रमुख के पिता के असामयिक निधन पर व्यक्त किया शोक || GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकBarun Kumar Babul0

रंगरा :-गुरुवार की देर शाम रंगरा प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव  के पिता एवं सधुआ चापर  पंचायत की मुखिया मंजू देवी के पति कारे लाल यादव के ट्रेन से कटकर हुई दर्दनाक मौत के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों के अलावे आम लोगों ने उनके असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.  टी.एम्.बी. यू. के प्रोफेसर डॉ. मुकेश कुमार विजेता ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है; और हमलोगों ने अपने  अभिभावक को खो दिया है. वहीं दूसरी ओर पूर्व सांसद अनिल यादव, रंगरा प्रखंड उपप्रमुख दिवाकर सिंह, पूर्व प्रमुख विजय यादव ,पूर्व प्रमुख प्रवीण कुमार पंकज उर्फ […]

रंगरा सुकटिया पीडब्ल्यूडी सड़क मार्ग हुआ ध्वस्त ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभारतराजनीतिDESK 040

ग्रामीणों एवं जल संसाधन विभाग के अथक प्रयास के बाद किया गया रिस्टटोर। रंगरा :- सोमवार की देर रात्रि रंगरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रंगरा से शुक्रिया बाजार जाने वाली पीडब्ल्यूडी सड़क मार्ग रंगरा पुलिस गेट के समीप ध्वस्त हो गया सड़क ध्वस्त होने की सूचना मिलते ही इलाके के दर्जनों गांवों में हाहाकार मच गया और सैकड़ों लोग कटाव स्थल पर पहुंच गए। सुबह होते ही सैकड़ों ग्रामीणों एवं जल संसाधन विभाग के अथक प्रयास के बाद उसे रिस्टोर कर लिया गया। रंगरा से सुकटिया  बाजार जाने वाली यह 8 किलोमीटर लंबी सड़क गोपालपुर रंगरा एवं इस्माइलपुर 3- 3 प्रखंडों को जोड़ती है। यह तीन प्रखंडों के रंगरा, मुरली, चंद्रखरा, डुमरिया, तिरासी, सुकटिया  बाजार, कमला कुंड, चपरघट, गोपालपुर, लतरा ,पोखरिया, […]

नवगछिया के रंगरा में पुलिस नें बरामद किया 3 क्विंटल गांजा || GS NEWS

अपराधउपलब्धिनवगछियाबिहाररंगरा चौकBarun Kumar Babul0

नवगछिया पुलिस जिला से एक बड़ी खबर आ रही है जहां पुलिस जिला नवगछिया के रंगरा ओपी थाना क्षेत्र एनएच 31 पर गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान एक 12 चक्के ट्रक को रंगरा ओपी पुलिस ने वाहन जांच के दौरान पकड़ा । वही ट्रक पकड़े जाने के बाद इसकी जांच हुई तो ट्रक में बने तहखाने में करीब 3 क्विंटल 300 किलो गांजा छुपाकर ले जाया जा रहा था जिसे रंगरा पुलिस ने बरामद किया है। वहीं मौके से ही रंगरा पुलिस ने ट्रक के चालक और खलासी दोनों को दबोच लिया है पूछे जाने पर नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि यह एक बड़ी उपलब्धि है । जो रंगरा ओ पी के थाना प्रभारी […]

एक तरफ उफान मारती है कोसी की धारा, दूसरी तरफ आंखों से फूट रही आंसूओं की धारा

ऋषव मिश्रा कृष्णा की कलम सेकटावकिसानकोसीनवगछियाबाढ़बिहाररंगरा चौकBarun Kumar Babul0

ऋषव मिश्रा “कृष्णा”, मुख्य संपादक, जीएस न्यूज नवगछिया – जहांगीरपुर वैसी गांव में एक तरफ कोसी की निर्मम धारा उफान मार रही है तो दूसरी तरफ लोगों के आखों से आंसूओं की धारा फूट रही है. यह गांव इतना बेबस और लाचार कभी न था, मेहनत के बल पर गांव के लोगों ने अपनी तकदीर बनायी थी. लेकिन आज बेबसी और लाचारी का ऐसा आलम है कि लोग हर किसी बाहरी को उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं. कोसी नदी में विलीन होने से पहले लोग अपने अपने घरों से सामानों को तो सुरक्षित निकाल ले रहे हैं लेकिन जिंदगी भर की मेहनत और पाई – पाई इकट्ठा कर बनाये गए आशियाने को नहीं बचा पा रहे हैं. नदी […]

रंगरा : मकान पर जबरदस्ती कब्जा करनें को लेकर रंगरा थाने में दिया आवेदन , लगाई गुहार|| GS NEWS

नवगछियाबिहाररंगरा चौकDESK 04 B0

नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थानाक्षेत्र के भवानीपुर पंचायत वार्ड 2 के निवासी चंद्र कांत झा पिता-स्व. फूल झा ने राजेश कुमार उर्फ नन्हा पिता- स्व. पुलकित झा पर रंगरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर आवेदन दिया हैं । आवेदक चंद्र कांत झा के द्वारा आरोप लगाया गया है कि उनके घर का ताला काटकर आरोपी राजेश उर्फ नन्हा ने जबरदस्ती मकान सहित फनीर्चर आदि पर कब्जा कर लिया है। पीडित चंद्र कांत ने बताया कि उनके साथ राजेश के द्वारा कई बार मार-पीट करते हुए जान से मारने की भी धमकी दी गई है। इस बाबत पीडित के द्वारा रंगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर आवेदन दिया गया है। DESK 04 B

रंगरा सीएचसी में चिकित्सक की लापरवाही से नवजात शिशु की मौत ||GS NEWS

अपराधनवगछियारंगरा चौकसमस्याBarun Kumar Babul0

नवगछिया के रंगरा सीएचसी में चिकित्सक की लापरवाही से नवजात शिशु की मौत हो गई। इस संबंध में रंगरा ओपी क्षेत्र के कुमदपुर निवासी राहुल कुमार ने बताया कि पत्नी शिल्पी कुमारी को प्रसव पीड़ा होने पर 28 अप्रैल की रात में रंगरा सीएचसी में भर्ती करवाया गया था। सीएचसी में दो दिन रखने के बाद भी डिलवरी नहीं हुआ। सीएचसी में बीना परिजनों को बताए छोटी आपरेशन कर दिया। इसके पश्चात भी बच्चे की डिलवरी नहीं हो पाया। सीएचसी से भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया। बच्चा व उसकी मां को जान का खतरा देख कर निजी क्लिनिक में भर्ती करवा कर बच्चे की डिलवरी हुआ। बच्चा को एक घंटा शीशा में रखने के पश्चात रेफर कर दिया। भागलपुर में […]

रंगरा बीईओ ने किया निजी विद्यालय का औचक निरीक्षण||GS NEWS

कुरसेलानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया- रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर स्थित मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल का सोमवार को रंगरा बीईओ कुमारी निर्मला एवं साधनसेवी मुकेश मंडल ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्राचार्य विश्वास झा ने अंगवस्त्र, माला, तैलीय चित्र एवं निदेशक शिखा कुमारी ने पाग पहनकर सम्मानित किया। वहीं बीईओ ने विद्यालय का निरीक्षण करते हुए सभी कागजातों का अवलोकन किया। वहीं बीईओ कुमारी निर्मला ने सरकारी प्रस्वीकृति हेतु प्रस्ताव भी शिक्षा विभाग को भेजा। इधर साधनसेवी मुकेश मंडल ने कहा कि बिना मंथली फीस एवं एडमिशन फीस लिए सभी बच्चों को निःशुल्क पढ़ाना बहुत ही कठिन कार्य है और ऐसा प्रयास अपने आप में ही अनूठा छाप छोड़ रहा है। रंगरा प्रखंड में एकमात्र ही ये ऐसा विद्यालय देखने को मिला जो कि […]

रंगरा पुलिस ने वाहन जांच में चालान काट कर ₹1000 किया राजस्व वसूली|| GS NEWS

नवगछियामास्क और वाहन जाँचराजनीतिDESK 040

रंगरा पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 सड़क मार्ग के मुरली चौक और भट्ठा चौक के समीप वाहन जांच अभियान चलाया। एनएच 31 सड़क मार्ग पर विभिन्न सुरक्षा दृष्टिकोण से वाहन चेकिंग अभियान लगातार रंगरा पुलिस के द्वारा चलाया जा रहा है। साथ ही पुलिस की गश्ती भी एनएच 31सड़क मार्ग पर तेज कर दी गई है। ताकि अपराधिक घटना पर रोक लग सके। इसी के मद्देनजर बीते शुक्रवार को वाहन जांच अभियान चलाकर दोपहिया वाहनों के कागजात के साथ-साथ बाइक सवार चालक का हेलमेट, मास्क आदि का भी जांच किया गया। जांच के क्रम में पुलिस ने मौक़े पर बाइक सवार चालकों से हेलमेट और मास्क को लेकर कुल ₹1000 का चालान काट कर राजस्व की वसूली की […]