Tag Archives: Rani sati

Noimg

रानी सती दादी जी मंदिर से कलश शोभायात्रा ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

के साथ दो दिवसीय मंगसिर उत्सव प्रारंभकहलगांव ( भागलपुर )।कहलगांव के मारवाड़ी टोला स्थित श्री रानी सती मंदिर दादी परिवार के तत्वाधान में शनिवार को दो दिवसीय मंगसिर नवमी उत्सव का शुभारंभ हुआ। दादी परिवार द्वारा सैकड़ो की संख्या में पारंपरिक परिधान में महिलाओं के द्वारा कलश शोभायात्रा निकाला गया।दादी परिवार के द्वारा देर शाम में अखंड ज्योत प्रज्वलित और भजन कीर्तन के साथ अष्टमी जागरण का. कार्यक्रम किया गया। दादी जी का भव्य पुष्प शृंगार, 56 भोग लगाए गए। पुजारी संचित शर्मा ने जानकारी देते कहा कि वहीं रविवार को प्रात 6 बजे से पूजन, महा आरती व प्रसाद वितरण किया जायेगा । दो बजे से सामूहिक मंगलपाठ तो संध्या में महाप्रसाद बांटे जायेंगे । कलश शोभायात्रा में रानी […]