September 25, 2023
राष्ट्रीय पोषण माह पर गजेंद्र मवि पकड़ा दोनिया टोला में हुआ आयोजन | | GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bनवगछिया : राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन गजेंद्र मवि पकड़ा दोनिया टोला में आयोजित की गयी थी. अध्यक्षता बाल विकास परियोजना पदाधिकारी चंचल कुमारी ने की. विद्यालय की छात्राओं को समझाया गया कि हाथों को कैसे स्वच्छ रखना है. पौष्टिक आहार खाना है. हरी साग सब्जी खाना है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से किशोरी को टिटनेस का इंजेक्शन दिया गया. आयरन व कैल्शियम टेबलेट दिया गया. खान-पान रहन-सहन अच्छी आदतों की शपथ भी दिलायी गयी. स्कूल की किशोरी आंगनबाड़ी सेविका के साथ मिल कर साइकिल रैली भी निकाली ताकि लोग स्वच्छता और सही खान-पान के विषय में और सही आदतों के विषय में जागरूक हो. मौके पर आंगनबाड़ी सेविका प्रीति कुमारी, रीना कुमारी, विभा कुमारी, उषा कुमारी, मैरून निशा, कविता […]