Tag Archives: Rashtiya kavi

Noimg

राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में बिहपुर के सोनवर्षा निवासी कुमार धनंजय सुमन को बाबू अर्जुन सिंह सम्मान से किया सम्मानित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। झारखंड के साहेबगंज जिले में साहित्यिक संस्था ‘साहित्य की दुनिया” के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा निवासी कुमार धनंजय सुमन को हिन्दी साहित्य में अहम योगदान के लिए रविवार को बाबू अर्जुन सिंह सम्मान से सम्मानित किया गया। सुधीर श्रीवास्तव के मंच संचालन में कुमार धनंजय सुमन के द्वारा प्रस्तुत की गई रचना ‘आस्था” की काफी सराहना की गई। राजमहल विधायक मो ताजुद्दीन, भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी प्रसाद यादव, चाईल्ड वेलफेयर कमेटी के सुरेन्द्र तीवारी एवं बाढ एसोसिएशन के प्रेमनाथ तीवारी की उपस्थिति में साहित्य की दुनिया के अध्यक्ष गोपाल श्रीवास्तव एवं गोपाल चौखानी के द्वारा अंगवस्त्र से सम्मानित कर स्मृतिचिन्ह भेंट की गई। ज्ञात हो की कविता-कानन साहित्य कला […]

Noimg

राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में बिहपुर का जलवा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: साहित्य की दुनिया के द्वारा दूसरी वर्षगांठ पर साहेबगंज झारखंड में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में जिले के बिहपुर प्रखंड के तीन कवियों कुमार धनंजय सुमन , अरुण अन्जाना और विनय दर्शन को काव्य प्रस्तुति का अवसर प्रदान किया गया । हास्य कवि विनय दर्शन और अरुण अन्जाना को शनिवार को काव्य प्रस्तुति का अवसर प्रदान किया । दोनो हीं कवियों ने जम कर तालियां बटोरी । वहीं कुमार धनंजय सुमन रविवार को प्रस्तुति देंगे । ज्ञात हो की यह दूसरा मौका है जब कुमार धनंजय सुमन इस सम्मेलन में भागीदारी कर रहे हैं । DESK 04 B