Tag Archives: rashtriy Ang samagam ka hoga aayojan

राष्ट्रीय अंग समागम का होगा आयोजन, कर्ण पुरस्कार से होंगे सम्मानित साहित्यकार और रंगकर्मी || GS NEWS

आयोजनDESK 1010

भागलपुर: विश्व मातृभाषा दिवस के मौके पर नाटककार और साहित्यकार वीरेंद्र नारायण के जन्मशती वर्ष के अवसर पर 21 फरवरी को राष्ट्रीय अंग समागम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम भागलपुर के भगवान पुस्तकालय, नया बाजार में आयोजित होगा। इस विशेष आयोजन में वीरेंद्र नारायण पर विजय नारायण द्वारा व्याख्यान दिया जाएगा और प्रसिद्ध रंगकर्मी महुआ घटवारीन के लेखक शीतांशु अरुण का सार्वजनिक अभिनंदन भी किया जाएगा। इसके साथ ही वीरेंद्र नारायण द्वारा लिखित नाटक “बापू के साए में” का मंचन भी किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान कई साहित्यकारों और रंगकर्मियों को कर्ण पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, जिनमें 13 महिलाएं भी शामिल हैं। कार्यक्रम का आयोजन अंग जन गण, अंग मदद फाउंडेशन, और अंगिका सभा फाउंडेशन के संयुक्त […]