Tag Archives: rashtriya sanskiritik mahotsab me

राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव में मंजूषा कला बना रही अपनी अलग पहचान, भागलपुर अंग प्रदेश की मंजूषा कला मुख्य द्वार पर बना आकर्षण का केंद्र // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन तेलंगाना हैदराबाद में, वारंगल केरला में और राजमुंद्री आंध्र प्रदेश में किया गया है, यह कार्यक्रम भारत के विविधता में एकता विषय पर लोक कला एवं कंटेंपरेरी कला को प्रदर्शित करता है।इसकी तैयारी के लिए 7 जॉन से 28 कंटेंपरेरी एवं लोक कलाकार शामिल हो रहे हैं,जिसमें मंजूषा कला को भी प्रमुखता से जगह दिया गया है, यह अपने अंग जनपद के लिए गौरव की बात है। इस राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव में बिहार से मंजूषा कला और मधुबनी कला भी शिरकत कर रहे हैं ।मंजूषा कला को पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आमंत्रित किया गया था। मंजूषा कला के लिए राष्ट्रीय कार्यशाला में मनोज कुमार पंडित शामिल हुए […]