Tag Archives: Ratan Thakur punyatithi per shradhanjali Sabha aayojit

Noimg

शहीद रतन ठाकुर की 6वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा आयोजित ||GS NEWS

आयोजनभागलपुरश्रधंजलिDESK 1010

प्रदीप विद्रोही, भागलपुर भागलपुर। 14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों में से एक, कहलगांव अनुमंडल के मदारगंज पंचायत के निवासी शहीद रतन ठाकुर की छठी पुण्यतिथि नम आंखों से मनाई गई। इस अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें कई गणमान्य लोग शामिल हुए। समारोह में अनुमंडलाधिकारी अशोक कुमार मंडल, एसडीपीओ शिवानंद सिंह, सन्हौला प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष रविकुमार, जदयू नेता शुभानंद मुकेश, पंचायत के मुखिया प्रभु दयाल साह, और मोकामा सीआरपीएफ से आए एसआई सीताराम मंडल ने शहीद के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्य अतिथि शुभानंद मुकेश ने शहीद रतन ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके शहीद होने के समय कहलगांव के विधायक […]