Tag Archives: result

Noimg

नवगछिया के आवासीय ज्ञान वाटिका नें नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में लहराया परचम || GS NEWS

उपलब्धिनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड स्थित आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नवोदय प्रवेश परीक्षा 2023 में सफलता हासिल कर अपने विद्यालय और माता-पिता तथा गांव का नाम रोशन किया है सफल छात्राओं में आदित्य कुमार ग्राम सिंधिया मकंदपुर, लवली सिंह ग्राम मिल टोला नवगछिया, सोनी प्रिया ग्राम मदरौनी, अभिराम कुमार ग्राम बघड़ा मधेपुरा, कृष्ण देव कुमार ग्राम छर्रापट्टी अनिकेत कुमार ग्राम महदतपुर है । वहीं विद्यालय के प्रधान राजेश कुमार झा ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है । उनोहनें कहा की विद्यालय का उद्देश्य शिक्षा जगत में अलख जला कर चौमुखी दिशा में अग्रसर होना ही इस विद्यालय का मूल मंत्र है […]

Noimg

इंटरमीडिएट की परीक्षा में नवगछिया के श्री श्याम कोचिंग सेंटर का शानदार प्रदर्शन || GS NEWS

उपलब्धिनवगछियानवगछिया नगर परिषदपरीक्षा परिणामBarun Kumar Babul0

नवगछिया के विख्यात मुकेश सर के श्री श्याम कोचिंग सेंटर का इंटरमीडिएट की परीक्षा में शानदार परिणाम रहा । इस बाबत बताते हुए शिक्षक मुकेश कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि उनके कोचिंग के लगभग शत प्रतिशत बच्चों का रिजल्ट सफल रहा । उन्होंने बताया कि उनके कोचिंग के मधु कुमारी को 420, साक्षी कुमारी को 399, शबनम को 381, काजल कुमारी को 371 , रेशम कुमारी को 356 अर्चना कुमारी को 355 ,अंजली कुमारी को 352, आस्था सागर को 341, अंशु प्रिया को 331, सुप्रिया कुमारी को 328, ज्योति कुमारी को 326, एवं स्नेहा कुमारी को 321 अंक मिले हैं जो कोचिंग के सर्वाधिक हैं इनके अलावा सभी का परिणाम शत प्रतिशत आया है । उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट […]

Noimg

नवगछिया के द स्टार ऑफ आचार्य कॉमर्स इकोनॉमिक्स क्लासेस का शानदार परिणाम, 443 अंक लाकर गौरी ने किया कोचिंग टॉप || GS NEWS

नवगछियानवगछिया नगर परिषदबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया के सुविख्यात दिनकर आचार्य उर्फ कॉमर्स वाले आचार्य सर के The Star of Acharya commerce & Economics Classes का इंटर 2023 में शानदार परिणाम रहा . जानकारी देते हुए कोचिंग के संस्थापक दिनकर आचार्य ने बताया कि उनके कोचिंग की गौरी कुमारी ने 443 88.6%, स्वाति मिश्रा 427, शताक्षी कुमारी 424, रितिका झा 421, रत्नप्रिया कुमारी 419,अनु कुमारी 414,प्रज्ञा रानी 410, छोटी कुमारी 404, रजनी चौधरी 400, रिशु कुमार 392, दीपक कुमार 391,एमडी नसर अलम 388, जिया 382,सत्यम कुमार 381, आशुतोष कुमार 375,खुशी कुमारी 374, आयुष कुमार 370, जितेंद्र कुमार 368, दिलखुश 364, राहुल विश्वास 364, पूजा शर्मा 362, सक्षम सार्थक 357, खुशी कुमारी 357, आरती वर्मा 352 एवं अनीश राज 350 अंक से सफल हुए हैं । इसके […]

नवगछिया : बाल भारती विद्यालय का सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

बाल भारती विद्यालय का सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन रहा। विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह प्रशासक डी पी सिंह ने यह जानकारी देते हुए कहा कि विद्यालय के 10 छात्र छात्राओं ने 90% से ज्यादा अंक अर्जित किए। आदर्श सिंह ने 96.2 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जयदीप कुमार ने 95.6 प्रतिशत अंक लाकर दूसरा स्थान एवं रोहन भारती ने 94.8 प्रतिशत अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। 90% से ज्यादा अंक लाने वाले दूसरे छात्र-छात्राओं में अवंतिका कुमारी 94 प्रतिशत, अभिनंदन 94 प्रतिशत, सुंदर कुमार93.8 प्रतिशत, सिंपल कुमारी 93.4 प्रतिशत, मीठी कुमारी 91.6 प्रतिशत, मोहित मानस 91.6 प्रतिशत, राकेश कुमार 90.1 प्रतिशत अंक अर्जित किए। विद्यालय के 45 छात्र छात्राओं ने 80% से ज्यादा […]

नवोदय विद्यालय की परीक्षा में आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय का शानदार परिणाम, 8 बच्चों ने लहराया परचम || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरभागलपुरशिक्षाBarun Kumar Babul0

नवगछिया के आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय सिंधिया मकंदपुर का नवोदय परीक्षा 2022 में शानदार परिणाम रहा. विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार झा ने बताया कि विद्यालय प्रतिवर्ष नवोदय,नेतरहाट, सैनिक स्कूल इत्यादि की परीक्षा में शानदार परिणाम देता रहा है । इस बार नवोदय 2022 में भी शानदार परिणाम रहा । सफल छात्र-छात्राओं में अभिमन्यु राज पिता सत्यजीत कुमार सुबोध, श्रेया कुमारी पिता उमाकांत सिंह, तानिया सिन्हा पिता सुनील कुमार सिंह, प्रदीप कुमार पिता श्रवण कुमार, राजीव रंजन पिता विजय पासवान, नीरज कुमार पिता अशोक सिंह, हर्ष कुमार दिनेश पोद्दार एवं पीहू पाखी निशी रंजन ठाकुर है । वही परिणाम के बाद विद्यालय के प्रेसिडेंट हेम नारायण झा संरक्षक निलेश कुमार झा सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने सभी सफल […]