Tag Archives: Rishi Medical mein

Noimg

ऋषि मेडिकल में करण को सर्जिकल ब्लेड मार कर किया घायल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के पुलिस लाइन चौक स्थित ऋषि मेडिकल में रंगरा ओपी के भवानीपुर निवासी करण कुमार को सर्जिकल ब्लैड मार कर घायल कर दिया गया है. करण कुमार ने मामले के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पुलिस को आवेदन दिया है. बताया है कि वह दवाई खरीदने मेडिकल स्टोर गया था. दुकान पर मनियामोर के डॉ. मंजीत साह उसका शाला मंजीत था. उससे कैलियम दवा की मांग की गई. करण ने आगे बताया है कि दुकान में प्रतिबंधित दवा दिखाई दी. जिसका वह छिपकर वीडियो बनाने लगा. इसी बात को लेकर मंजीत व और छोटू दोनों गाली गलौज व मारपीट करने लगे. दोनों ने सर्जिकल ब्लैड से जानलेवा हमला कर दिया. सर्जिकल ब्लैड से उसके दाहिने हाथ में […]