Tag Archives: Rojgar sah

Noimg

रोजगार सह मार्गदर्शन मेला आयोजित | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : ग्रामीण क्षेत्र के युवक – युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई जीविका नारायणपुर ने बस स्टैंड चौक के पास पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर नारायणपुर में शुक्रवार को रोजगार सह मार्गदर्शन मेला लगाया. जिसका विधिवत उद्घघाटन दीप प्रज्ज्वलित कर बीडीओ खुशबू कुमारी, आरसेटी के डायरेक्टर आनंद कुमार सिंह, जीविका बीपीएम बीएन. विहंगम, प्रकाश सीएलएफ की अध्यक्ष मीरा देवी, सचिव सविता कुमारी, कोषाध्यक्ष रीना कुमारी व अन्य ने किया . जाॅब मैनेजर मुमताज रहमानी ने बताया कि नवभारत फर्टिलाइजर लिमिटेड, आरसेटी , अवसर , हिन्दुस्तान आटो , हाॅप केयर, इन्फोवाॅली प्राइवेट लिमिटेड, ईफोस , सीडेक इंडिया, एलआईसी , एडु स्पार्क, फाइनेंस कंपनी सहित चौदह कंपनी ने कैंप में काउंटर लगाकर योग्य अभ्यार्थियों से आवेदन प्राप्त किया. […]