November 23, 2022
रूस यूक्रेन युद्ध का सीधाअसर भागलपुर के सिल्क व्यापारियों पर, नाथनगर के 2000 घरों में होता है सिल्क का व्यापार जिसमें 10,000 पावर लूम मशीन पर 50000 बुनकर काम करते हैं , 50 करोड़ से ज्यादा का घाटा || GS NEWS
UncategorizedDESK 04भागलपुर जिला को रेशमी शहर सिल्क नगरी से भी जाना जाता है लेकिन यहां के सिल्क व्यापार में मानो नजर लग गई हो,पहले कोरोना के चलते 2 साल बुनकरों और सिल्क से जुड़े व्यवस्थाईयों की कमर टूट गई और अब रूस यूक्रेन युद्ध हावी हो गया जिससे भागलपुर नाथनगर के चंपानगर क्षेत्र के 2000 घरों में सिल्क का व्यापार होता है जिसमें 10000 से अधिक पावर लूम मशीन चलते हैं जिसमें 50,000 बुनकर काम करते हैं, रूस यूक्रेन युद्ध के चलते भागलपुर में बनाई हुई साड़ी दुपट्टे और रेशमी कपड़े गोदाम में पड़े हुए हैं, यहां से किसी भी देश मे माल को सप्लाई करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है , जिसके चलते तकरीबन 50 करोड़ […]