May 9, 2024
एसबीसी हाई स्कूल लत्तीपाकर धरहरा में व्याप्त अनियमितता व भ्रष्टाचार की नही हुई जांच ||GS NEWS
गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bविद्यालय की संपत्ति व जमीन का वर्षों से उपभोग करने वाले शिक्षक ऊपर तक मैनेज होने की बात कहकर दे रहे तांव पंद्रह वर्षों से खेतिहर जमीन पर फसल उपजाकर हो रहे मालामाल नवगछिया। गोपालपुर प्रखंड के धरहरा पंचायत स्थित एसबीसी उच्च विद्यालय लत्तीपाकर में व्याप्त अनियमितता व भ्रष्टाचार की जांच अबतक नही हुआ। ज्ञात हो कि एसबीसी उच्च विद्यालय लत्तीपाकर धरहरा की संपत्ति व कई एकड़ जमीन पर करीब पंद्रह वर्षों से विद्यालय के एक शिक्षक व आदेशपाल हक लगाकर उपभोग कर रहे हैं। इसका खुलासा वहां के कुछ ग्रामीणों ने पत्रकारों के समक्ष करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार व भागलपुर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी से विद्यालय की जांच करने के साथ ही विद्यालय की जमीन व […]