Tag Archives: S D O ne

Noimg

एसडीओ ने प्रखंड व हरिओ पंचायत भवन का किया निरिक्षण || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर। गुरुवार को नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार ने बिहपुर प्रखंड व हरिओ पंचायत का भवन का निरिक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ अंचलाधिकारी बलिराम प्रसाद व आरओ आमिर हुसैन भी उपस्थित थे।बिहपुर प्रखंड के निरिक्षण के दौरान सबकुछ ठीक ठीक था। वहीं  हरिओ पंचायत भवन में कार्यपालक सहायक कार्य करते मिले। उनके द्वारा जाति ,आवासीय व आय प्रमाण पत्र बनाने के लिये आवेदन लिये जा रहे थे। लेकिन पंचायत सचिव व आवास सहायक ड्यूटी से नदारद मिले। सात जनवरी से जाति आधारित जनगणना प्रारंभ होगी। जिसको लेकर प्रगणक और पर्यवेक्षक लगे हुये है। उसका भौतिक सत्यापन भी किया गया । साथ ही एसडीओ ने प्रगणक को जरूरी दिशा निर्देश भी दिये। इस दौरान  प्रगणक ने एसडीओ को विस्तृत जानकारी […]

एसडीओ ने विद्यालय और आंगनबाड़ी का जांच किया || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – जयपुर चुहर पूरब पंचायत वार्ड संख्या छः में अवस्थित आंगनबाङी केंद्र का निरीक्षण बुधवार को नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार ने किया. सामुदायिक भवन में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र अस्थाई तौर पर चल रहा था. जहां दीवार पर बच्चे को जानने के लिए कोई तस्वीर नहीं देख एसडीओ भड़क गए.सेविका को फटकारे जाने पर सेविका ने बताया कि केंद्र 99 का मुझे प्रभार मिला है. वहीं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बलहा में शैक्षणिक और छात्रों की उपस्थिति पर प्रसन्नता जाहिर किया. मध्यान भोजन बंद रहने पर प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ने पूछने पर बताया कि एक सप्ताह पूर्व चावल नहीं रहने पर वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया है लेकिन अबतक अप्राप्त है. एसडीओ ने कहा वरीय पदाधिकारी से बात […]

Noimg

एसडीओ ने विद्यालय का किया निरीक्षण , दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर,नवगछिया के एसडीओ उत्तम कुमार ने शुक्रवार को गोपालपुर प्रखंड के दो विद्यालय का निरीक्षण किया। पहले मौधा यादव टोला मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया । पठन-पाठन से संबंधित कार्य को देखा। वहां पर बच्चों और शिक्षकों से विस्तृत जानकारी लिए। वहीं जांच के बाद बड़ी मकनपुर नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। जहां सबसे पहले बच्चों को बुलाए और सामान्य ज्ञान विषयों की जानकारी ली। एसडीओ बच्चों से मध्यान्ह भोजन के बारे में पूछा तो बच्चों ने बताया कि भोजन ठीक मिल रहा है। खाना बनने से पहले रसोईया चख कर खिलाती है। एसडीओ ने शिक्षिका को कहा कि आप भी भोजन को चख लीजिए। उसके बाद बच्चों को खिलाइए। बच्चों का अटेंडेंस, विद्यालय के अन्य कई अभिलेख की […]

Noimg

एसडीओ ने विद्यालय का किया निरीक्षण किया, दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | नवगछिया के एसडीओ उत्तम कुमार ने शुक्रवार को गोपालपुर प्रखंड के दो विद्यालय का निरीक्षण किया। पहले मौधा यादव टोला मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया । पठन-पाठन से संबंधित कार्य को देखा। वहां पर बच्चों और शिक्षकों से विस्तृत जानकारी लिए। वहीं जांच के बाद बड़ी मकनपुर नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। जहां सबसे पहले बच्चों को बुलाए और सामान्य ज्ञान विषयों की जानकारी ली। एसडीओ बच्चों से मध्यान्ह भोजन के बारे में पूछा तो बच्चों ने बताया कि भोजन ठीक मिल रहा है। खाना बनने से पहले रसोईया चख कर खिलाती है। एसडीओ ने शिक्षिका को कहा कि आप भी भोजन को चख लीजिए। उसके बाद बच्चों को खिलाइए। बच्चों का अटेंडेंस, विद्यालय के अन्य कई […]

एसडीओ ने विद्यालय में गंदगी देख भङके, प्रधानाध्यापक को लगाया फटकार  ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहार विधानसभा चुनाव 2020भागलपुरDESK 040

नारायणपुर : प्रखंड के जयपुर चूहर पूरब पंचायत प्राथमिक विद्यालय रामूचक का शुक्रवार को नवगछिया एसडीओ यतेन्द्र कुमार पाल ने निरीक्षण दौरान गंदगी देख भङके.कक्षा में जलावन के साथ छात्र को बैठाकर क्लास चला रहा था.प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश सिंह को फटकार लगाते हुए कहा कि बरसात का समय है सांप कीङा होगा तो कौन जबादेही लेगा. तुरंत कक्षा से जलावन को हटाया.वहीं दो शिक्षक अनुपस्थित पाये जाने पर प्रधानाचार्य ने बताया कि दोनों शिक्षक नमाज पढने के लिए गये है. स्कूल में छात्र छात्रों का संख्या भी काफी कम होने पर कहा गया कि भोजन अवकाश होने के कारण छात्र छात्रों का संख्या कम है.एसडीओ ने प्रधानाचार्य को हिदायत देते हुए कहा कि आगे से ऐसा कुछ भी  नहीं सुना जायेगा. […]