Tag Archives: S D O ne

एसडीओ ने विद्यालय का किया निरीक्षण , दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर,नवगछिया के एसडीओ उत्तम कुमार ने शुक्रवार को गोपालपुर प्रखंड के दो विद्यालय का निरीक्षण किया। पहले मौधा यादव टोला मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया । पठन-पाठन से संबंधित कार्य को देखा। वहां पर बच्चों और शिक्षकों से विस्तृत जानकारी लिए। वहीं जांच के बाद बड़ी मकनपुर नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। जहां सबसे पहले बच्चों को बुलाए और सामान्य ज्ञान विषयों की जानकारी ली। एसडीओ बच्चों से मध्यान्ह भोजन के बारे में पूछा तो बच्चों ने बताया कि भोजन ठीक मिल रहा है। खाना बनने से पहले रसोईया चख कर खिलाती है। एसडीओ ने शिक्षिका को कहा कि आप भी भोजन को चख लीजिए। उसके बाद बच्चों को खिलाइए। बच्चों का अटेंडेंस, विद्यालय के अन्य कई अभिलेख की […]

एसडीओ ने विद्यालय का किया निरीक्षण किया, दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | नवगछिया के एसडीओ उत्तम कुमार ने शुक्रवार को गोपालपुर प्रखंड के दो विद्यालय का निरीक्षण किया। पहले मौधा यादव टोला मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया । पठन-पाठन से संबंधित कार्य को देखा। वहां पर बच्चों और शिक्षकों से विस्तृत जानकारी लिए। वहीं जांच के बाद बड़ी मकनपुर नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। जहां सबसे पहले बच्चों को बुलाए और सामान्य ज्ञान विषयों की जानकारी ली। एसडीओ बच्चों से मध्यान्ह भोजन के बारे में पूछा तो बच्चों ने बताया कि भोजन ठीक मिल रहा है। खाना बनने से पहले रसोईया चख कर खिलाती है। एसडीओ ने शिक्षिका को कहा कि आप भी भोजन को चख लीजिए। उसके बाद बच्चों को खिलाइए। बच्चों का अटेंडेंस, विद्यालय के अन्य कई […]

एसडीओ ने विद्यालय में गंदगी देख भङके, प्रधानाध्यापक को लगाया फटकार  ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहार विधानसभा चुनाव 2020भागलपुरDESK 040

नारायणपुर : प्रखंड के जयपुर चूहर पूरब पंचायत प्राथमिक विद्यालय रामूचक का शुक्रवार को नवगछिया एसडीओ यतेन्द्र कुमार पाल ने निरीक्षण दौरान गंदगी देख भङके.कक्षा में जलावन के साथ छात्र को बैठाकर क्लास चला रहा था.प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश सिंह को फटकार लगाते हुए कहा कि बरसात का समय है सांप कीङा होगा तो कौन जबादेही लेगा. तुरंत कक्षा से जलावन को हटाया.वहीं दो शिक्षक अनुपस्थित पाये जाने पर प्रधानाचार्य ने बताया कि दोनों शिक्षक नमाज पढने के लिए गये है. स्कूल में छात्र छात्रों का संख्या भी काफी कम होने पर कहा गया कि भोजन अवकाश होने के कारण छात्र छात्रों का संख्या कम है.एसडीओ ने प्रधानाचार्य को हिदायत देते हुए कहा कि आगे से ऐसा कुछ भी  नहीं सुना जायेगा. […]