Tag Archives: Saawariya Sarkar

सांवरिया सरकार नवगछिया द्वारा 7वां श्री श्याम वार्षिक महोत्सव 02 मार्च को ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सांवरिया सरकार नवगछिया द्वारा 7वां श्री श्याम महोत्सव 02 मार्च 2025 को बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ बड़ी घाट ठाकुरवाड़ी, नवगछिया में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में श्याम बाबा की ज्योत सुबह 09 बजे से प्रज्वलित की जाएगी, और भजन संध्या का कार्यक्रम दोपहर 03 बजे से प्रारंभ होगा। भजन गायकों में आकाश परिचय (गिरिडीह), युवराज शर्मा (नवगछिया), और अभिषेक सिंगल (धनबाद) श्याम के मीठे भजनों से बाबा को रिझाएंगे और भक्तों को भजनों से झुमाएंगे। साथ ही, संस्था के अध्यक्ष शिव शक्ति समीर गुप्ता ने बताया कि संध्या 5 बजे से कोलकाता से आए नृत्य-नाटिकाओं द्वारा “डाकिया जा रे” की भव्य प्रस्तुति की जाएगी। इस आयोजन की तैयारियाँ जोरों […]