Tag Archives: Sabhapati pad pr

सभापति पद पर प्रीति कुमारी की कुर्सी बरकार, रश्मिरथी बनी उपसभापति || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया नगर परिषद से सभापति पद पर प्रीति कुमारी ने अपनी कुर्सी को बरकरार रखी है. उन्होंने 8395 मत प्राप्त कर अपने निकटतम इंद्रा देवी को 2268 मतों से पराजित किया है. इंद्रा देवी को 6127 मत प्राप्त हुए. जबकि तीसरे स्थान पर सोनी देवी ने 6070 मत प्राप्त किया है. 1622 मत प्राप्त कर पूनम कुमारी चौथे स्थान पर रहीं. जबकि अनिता देवी ने 769, खुशबू कुमारी ने 1197, नजमा खातून ने 353, शांति देवी ने 692 और सितारा खातून ने 1137 मत प्राप्त किया है. चुनाव के बाद कयास लगाया जा रहा था कि नवगछिया नगर परिषद से उपसभापति पद पर त्रिकोणीय संघर्ष होगा, ऐसा हुआ भी, सुबह मतगणना शुरू होते ही सोसल मीडिया पर सामने […]

सभापति पद पर प्रीति कुमारी ने दुबारा लहराया विजय पताका, उप सभापति पर रश्मि रथी का परचम || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | नवगछिया नगर परिषद चुनाव परिणाम चौकाने वाले देखने को मिला है। जहां बड़े-बड़े महारथियों के किले ध्वस्त हो गये है। इस बार चेयरमैन के पद पर प्रीति कुमारी ने फिर से विजय पताका फहराते हुए रिकॉर्ड मतों से विजय का सेहरा अपने सिर बांधा। विकास के संकल्प के साथ प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव की पत्नी निवर्तमान सभापति प्रीति कुमारी पर एक बार फिर से नवगछिया नगर परिषद की जनता में भरोसा जताया है। वहीं इस बार उप सभापति पद पर रश्मि रथी ने अपना विजय पताका फहराया है। वहीं सभापति पद की मतगणना दुबारा की गई जिसमें प्रीति कुमारी में अपने प्रतिद्वंदी इंद्रा देवी को 2268 के भारी मतों से शिकस्त दे कर इतिहास रच दिया। वहीं इस […]

सभापति पद के उम्मीदवार इंद्रा देवी के पति चंदेश्वरी सिंह निषाद ने श्रीपुर में किया जनसंपर्क,कहा साथ रहे हैं – साथ रहेंगे || GS NEWS

नवगछियानवगछिया नगर परिषदनवगछिया नगर परिषद चुनाव 2022DESK 040

नवगछिया नगर परिषद के सभापति पद के उम्मीदवार इंद्रा देवी के पति सह प्रतिनिधि चंदेश्वरी सिंह ने नगर परिषद के श्रीपुर वार्ड संख्या 1 में जनसंपर्क किया । मौके पर उन्होंने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे हमेशा नगर परिषद की जनता के लिए साथ खड़े हैं और साथ खड़े रहेंगे । उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी एकजुट होकर इंद्रा देवी के पक्ष के लिए चट्टानी एकता के साथ मजबूती से खड़े हो जाए । वही मौके पर कई लोग उपस्थित थे । DESK 04