Tag Archives: Sabhapati umidwar

Noimg

सभापति उम्मीदवार खुशबू कुमारी के घर पर श्याम बाबा भजनोत्सव का आयोजन, जमकर झूमे भक्त || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के प्रोफेसर कॉलोनी में स्थित नगर परिषद नवगछिया के मुख्य पार्षद सभापति पद के उम्मीदवार खुशबू कुमारी पति सुरेंद्र कुमार सुमन के घर पर श्याम बाबा ज्योत का आयोजन किया गया । मौके पर आमंत्रित कलाकार द्वारा श्याम बाबा की ऐसी भक्ति रसपान भक्तों को कराया गया कि भक्तों भजन सुनते ही झूमे लगे । मौके पर मोहल्ले के सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित थे । समाजसेवी सुरेंद्र कुमार सुमन ने आमंत्रित सभी अतिथि का श्याम बाबा की लिखावट के अंग वस्त्र से सम्मानित किया एवं महाप्रसाद ग्रहण करने को आमंत्रित भी किया । वही श्याम बाबा भजन उत्सव में कई सौ लोगों के पहुंचने की जानकारी है । सबों के बीच भजन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया […]