Tag Archives: Sabhi

Noimg

सभी वोकेशनल कोर्स सहीत,बीसीए एवं बीबीए की ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

भी एसएसवी कॉलेज मे होगी पढाई – कुलपति @ इस कॉलेज को ऐसा बनाये जिसे पटना से भी लोग देखने आये। आप प्रस्ताव भेजे सभी काम होगें।कॉलेज की जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने के प्रयास शुरू करें।प्रदीप विद्रोही कहलगांव (भागलपुर)।एसएसवी महाविद्यालय कहलगांव के 58 वें स्थापना दिवस के अवसर पर कहलगांव पहुंचे तिमां भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर के कुलपति डॉ जवाहर लाल ने बतौर मुख्य अतिथि कहा की यह कॉलेज प्राकृतिक दृष्टीकोण से काफी रमणीक स्थल पर विराजमान है। पहाड़ी पर इसकी छटा देखते बनती है। इसे ऐसा बनाये की पटना से भी लोग इस महाविद्यालय को देखने आये। उन्होंने कहा कि यहां अब सभी वोकेशनल कोर्स की पढाई प्रारंभ कराई जायेगी। साथ ही बीसीए एवं बीबीए की भी पढाई पुन: प्रारंभ […]

सभी सुविधायों से लैस होगा भूमिहीन का काॅलोनी : डीएम ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर :-प्रखंड के जयपुर चुहर पूरब व सिहपुर पश्चिम पंचायत के बेघर व भूमिहीन आवास लाभूक को सभी सुविधायों से लैस कर नारायणपुर भगवान पेट्रोल पंप के दोनों पार पचास से अधिक घर बसाये गये है.गुरूवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन व नवगछिया एसडीओ यतेन्द्र कुमार पाल ने निरीक्षण के दौरान कहा. बीडीओ हरिमोहन कुमार व सीओ अजय सरकार को निर्देश दिया कि सभी को उज्जवला गैंस कनेक्शन, बिजली, सङक में फेभर व्लाॅक, पीएचईडी द्वारा नल जल से पानी उपलब्ध कराया जाएगा.प्रखंड में शेष बचे लगभग पचास लोगों को सितम्बर माह तक हर हालत पर  जमीन उपलब्ध कराकर बसाये. काॅलोनी के आगे बङा बोर्ड बना कर लिखे प्रधानमंत्री आवास योजना.बर्षो से बेघर सङक किनारे व सरकारी जमीन पर झुग्गी में […]