Tag Archives: Sabji bikerta

Noimg

सब्जी विक्रेता को गाेली मारकर किया गंभीर रूप से जख्मी ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरमिथिलांचलDESK 04 B0

बिहपुर : शुक्रवार को बिहपुर प्रखंड के हरिओ पंचायत के वार्ड नंबर 13 में दिन के करीब 12 बजे हरिओ गांव के चांदनी चौक के समीप सड़क पर एक सब्जी विक्रेता को गाेली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर देने का मामला प्रकाश में आया है .वहीं मौके पर हुए मारपीट व पत्थरबाजी में अन्य कई के घायल भी हुए हैं.घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची झंडापुर पुलिस ने गोली लगने से घायल शब्जी विक्रेता नंदलाल साह उम्र करीब 65 वर्ष को बिहपुर सीएचसी लाया.जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया.नंदलाल साह के पैर में गोली लगी है.वहीं अन्य घायलों को ईलाज अस्पताल में कराया जा रहा है. ग्रामीण सूत्रों के अनुसार गुरूवार की […]