Tag Archives: Sadan me

सदन में सदस्य नें उठाया लड़की को भगाने का मामला ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर : बिहपुर विधायक ई.कुमार शैलेंद्र के द्वारा सदन में मिलकी गाँव के मो.सियाजिल के द्वारा एक लड़की को भगाने का मामला उठाया गया । मामला 8 फरवरी का है । गाँव के हीं दूसरे समूदाय की लड़की को मो.सियाजिल के द्वारा बहला फुसला कर ले जाया गया था । बिहपुर प्रशासन को मामले की सूचना देते हुए प्राथमिकि भी दर्ज कराई गई थी । प्रशासन को पांच दिन बीत जाने के बावजूद को सफलता नही मिल पाने के कारण बिहपुर विधायक सदन में बिफर पड़े एवं बिहार सरकार से लड़की के अविलंब लड़की के बड़ामदगी की मांग की । बिहपुर थाना प्रशासन के द्वारा सुस्त रवैया अपनाए जाने के बाद परिजन ने बिहपुर विधायक से न्याय की गुहार लगाई […]