June 17, 2024
सदर अस्पताल का नया मॉडल भवन बनकर हुआ तैयार || GS NEWS
Hospital Bhagalpurउपलब्धिबिहारभागलपुरAMBAभागलपुर: भागलपुर के सदर अस्पताल का नया मॉडल भवन बनकर तैयार हो गया है। 2 करोड़ 83 लाख रुपए की लागत से बने इस नए भवन में अब एक ही छत के नीचे कई तरह के मरीजों का अत्याधुनिक मशीनों द्वारा इलाज किया जाएगा। इसका लाभ न केवल भागलपुर जिले बल्कि आसपास के जिलों के मरीजों को भी मिलेगा। सदर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजू ने कहा कि पहले कई तरह के मरीजों का इलाज नहीं हो पाता था, लेकिन अब नए भवन में सभी मरीजों का बेहतर इलाज संभव होगा। AMBA