Tag Archives: Sadhak par

सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने वृद्ध को मारा धक्का, घटनास्थल पर मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

धक्का मारने के बाद स्कॉर्पियो 15 फिट गड्ढे में पलटी, चालक फरार बाबा विशुराउत पहुँच पथ फोरलेन सड़क श्रीपुर के समीप हुई घटना नवगछिया। बाबा विशुराउत पहुंच पथ फोरलेन नवगछिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर, बिसहरी स्थान के समीप सोमवार की सुबह करीब 06 बजे सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आकर एक वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी वार्ड संख्या 04 निवासी श्री मंडल उर्फ शिरो मंडल पिता स्व भूपाल मंडल उम्र 74 वर्ष बताया गया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक श्री मंडल रोज की तरह घर से फोरलेन सड़क श्रीपुर की ओर टहलने निकले थे। बताया गया कि टहलने के क्रम में लौटते समय सड़क पार […]