Tag Archives: sadhak pr

Noimg

सड़क पर गिट्टी अनलोड करने को लेकर लगा लंबा जाम, यात्री परेशान ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के थाना से महज एक 100 मीटर की दूरी पर हाइवा ट्रक के द्वारा गिट्टी अनलोड करने के दौरान घंटों लंबा जाम लग गया। जिसके कारण 1 किलोमीटर से भी अधिक सड़क पर जाम की स्थिति देखी गई वही यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बड़ी वाहनों के साथ-साथ छोटी वाहनों का भी आवागमन घंटों बाधित रहा। वही थाना के बगल में ही घंटों हाईवे ट्रक के द्वारा गिट्टी अनलोड किया तक जाता रहा। लेकिन पुलिस के कोई भी जवान या पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर जाम तुड़वाने का प्रयास नहीं करते दिखे। वही घंटों यात्री जाम के कारण परेशान दिखे . DESK 04

Noimg

सड़क पर पानी बहाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, दोनों पक्षों ने थाने में दिया आवेदन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर में कई तरह के विवाद आपको देखने को मिलेंगे जमीनी विवाद बैंक लोन विवाद चोरी डकैती को लेकर विवाद लेकिन आज एक अलग ही विवाद सामने देखने को मिला है यह विवाद है सड़कों पर पानी बहाने को लेकर, जहां भागलपुर पुलिस ने उसे तत्परता से सुलझाया है ताजा मामला तिलकामांझी थाना क्षेत्र का है तिलकामांझी थाना क्षेत्र के डीएमसी रोड में देर शाम पानी बहाने को लेकर हुए विवाद में आपस में ही मोहल्ले के ही दो लोगों के. बीच विवाद हो गया। जिसके बाद नाली में पानी बाहर रहे युवक कीएक युवक ही पास के ही रहने वाले लोगों के द्वारा मारपीट की गई। जिसकी सूचना पर डायल 112 और तिलकामांझी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले […]

Noimg

सड़क पर उतरे यमराज, लोगों से यातायात नियमों का पालन करने का किया अनुरोध || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात पुलिस प्रशासन व जीवन जागृति सोसायटी ने चलाया जागरूकता अभियान भागलपुर,सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता और कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को यातायात संबंधी नियमों की जानकारी देने के लिए एक 11 जनवरी से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है इसी बाबत आज भागलपुर में सड़क सुरक्षा के तहत लोगों को जागरूक करते हुए एक अनोखा अंदाज देखने को मिला, सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत भागलपुर यातायात पुलिस एवं जीवन जागृति सोसाइटी ने एक अलग अंदाज में लोगों को जागरूक किया यमराज भागलपुर की सड़कों पर दिखे और लोगों से यातायात के. पालन करने का अनुरोध किया इस कार्यक्रम का […]

सड़क पर बह रहे नाले का पानी के दुर्गंध से लोगों का जीना मुश्किल ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर –  बिहपुर -जमालपुर पंचायत के वार्ड नंबर 6 में  बिहपुर बाजार का एक मुख्य सड़क है।जिसके बीचोंबीच नाला बना बना हुआ है.इस नाले की समस्या है की पिछले सात -आठ माह से इस सड़क पर नाले का पानी बहता है. जिस कारण आने जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. आये दिन दुर्घटना होती रहती है. नाले के पानी के दुर्गंध से  आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है और महामारी फैलने  की संभावन बनी हुई है.इस बाबत पंसस अमन आनंद ने बीडीओ सतीश कुमार को पत्र सौंपकर गंभीर समस्या से छुटकारा दिलाने का मांग किया है. DESK 04

बिहपुर : सड़क पर बह रहा है नल जल योजना का पानी ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

बिहपुर प्रतिनिधि – बिहपुर के मड़वा गांव के वार्ड नम्बर 7,8 में नल जल यौजना के तहत बिचाए गये पाईप के रिसाव से सडकों पर पानी बह रहा है. वहीं सड़क काट कर पाईप लाईन बिछाऐ जाने के कारण सड़क किचर में तबदील हो जा रहा. जिसके कारण वहां लोगों काफी परेशानी का समाना करना पर रहा है. स्थानीय निवासी रिक्की झा, वार्ड सदस्य कृष्ण कुमार झा, साकेत कुमार, मनीष सिंह, अनुज सिंह चंदन झा, पिक्की क्षा आदी बताया कि कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है परंतु समस्या का निराकरण पर विभाग ध्यान नहीं दे रहा है. वहीं विभागीय प्रदाआधिकारी ने कहा कि काम तीव्र गति जारी है सभी जगह ट्रायल किया जा रहा है. जहां जहां लिकेज है उनकी […]