Tag Archives: Sadhe tin lakh

Noimg

साढ़े तीन लाख में दी गई पूर्व मुखिया की हत्या की सुपारी, हत्या से पूर्व हीं पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा प्रखंड के मुरली गांव के पूर्व मुखिया के हत्या से पूर्व ही सुपारी किलर को नवगछिया की पुलिस ने धर दबोचा। मामले में नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी है। एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि 5 मार्च को मुरली गांव के पूर्व मुखिया सुबोध साह के द्वारा रंगरा ओपी में एक आवेदन देकर यह कहा गया था की उनकी जान को खतरा है। जिसके बाद रंगरा थाना प्रभारी बिट्टू कुमार कमल के द्वारा मामला दर्ज कर मामले की छानबीन की गई। छानबीन के क्रम में हीं यह बात प्रकाश में आई कि जब भी पूर्व मुखिया सुबोध साह कहीं इधर-उधर जाते-आते है तो अभिषेक कुमार उर्फ छोटु […]

Noimg

साढ़े तीन लाख रुपये में ली थी मुरली पूर्व मुखिया सुबोध साह की सुपारी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र के मुरली गांव के पूर्व मुखिया, जदयू नेता सह वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष सुबोध साह की हत्या की सुपारी अपराधियों द्वारा लिए जाने की बात सामने आयी है. मामले में पुलिस ने ढोलबज्जा रामपुर से लत्तरा गांव के एक आरोपी बासुकी यादव को गिरफ्तार कर लिया है. बासुकी के पास से पुलिस ने देशी मास्केट व दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने आरोपित को रामपुर ढोलबज्जा के सुधाकर यादव के बासा पर से बासुकी मंडल को गिरफ्तार किया है. बासुकी को जेल भेजा गया है. बासुकी मंडल का अपराधिक इतिहास है. खरीक थाना में इसके विरूद्ध जानलेवा हमला की प्राथमिकी दर्ज है. जबकि यह बात भी सामने आयी है कि बासुकी […]