Tag Archives: Sadhopur policeia daman je

साधोपुर पुलिसिया दमन के खिलाफ भाकपा माले ने अनुमंडलाधिकारी के समक्ष किया प्रतिवाद प्रदर्शन ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

साधोपुर पुलिसिया दमन के खिलाफ भाकपा माले ने अनुमंडल अधिकारी के समक्ष प्रतिवाद प्रदर्शन किया।प्रतिवाद प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा माले के जिला सचिव कॉमरेड विन्देश्वरी मंडल, इनौस के राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय, माले जिला कमिटी सदस्य सुधीर यादव, नवगछिया प्रखंड कमिटी सदस्य वकील मंडल, जयप्रकाश शर्मा, रविंद्र मिश्र, राधेश्याम रजक, विष्णु कुमार, एवं राजकिशोर यादव संयुक्त रूप से कर रहे थे !इस मौके पर आयोजित प्रतिवाद प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव विन्देश्वरी मंडल ने कहा कीवरुण मंडल को गिरफ्तार करने साधोपुर पहुंची पुलिस बल को जब वह (वरुण) नहीं मिला तो पुलिस ने उसके (वरुण) घर-परिवार व पड़ोसियों के साथ मार-पिट व गाली-गलौच शुरु कर दिया। रंगरा थाना प्रभारी मेहताब खान ने करीब 13 […]