April 12, 2025
सधुआ चापर पंचायत भवन में किसानों की बनी आईडी, पीएम सम्मान निधि के लिए जुटे किसान ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK2025नवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड के सधुआ चापर पंचायत भवन में शुक्रवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों की आईडी बनाने के लिए शिविर लगाया गया। शिविर में बड़ी संख्या में किसान आधार कार्ड, जमीन की रसीद और पीएम सम्मान निधि का रजिस्ट्रेशन नंबर लेकर पहुंचे। किसान सलाहकार बाल किशोर यादव ने बताया कि जिन किसानों के पास उनके नाम से जमीन की रसीद थी, उन्हीं की आईडी बनायी गई। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया किसानों को सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने के लिए की जा रही है। शिविर में कृषि समन्वयक पीयूष परमार और राजस्व कर्मचारी रौशन कुमार भी मौजूद थे। पंचायत भवन में शिविर आयोजित होने से किसानों में काफी उत्साह देखा गया। DESK2025