December 12, 2022
सफेद लिवास् मे जन प्रतिनिधि का काला चेहरा आया सामने || GS NEWS
निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04स्मार्ट सिटी के तहत बने दुकान के लिए जन प्रतिनिधि व नगर निगम कर्मी गरीबों से कर रहे मोटी रकम की ऊघाई भागलपुर, डेढ़ से दो लाख रुपये में स्मार्ट सिटी के तहत बने दुकान हो रहे हैं एलॉट, जल्द आएं और जल्द पाए, चौंकिए नहीं, यह नगर निगम या जिला प्रशासन नहीं कह रही यह बिचौलिए और कुछ जनप्रतिनिधि कह रहे, अगर ऐसी बातें आपके कानों तक आती हैं तो इस पर बिल्कुल ध्यान ना दें क्योंकि आपके जेब ढीले करने के लिए बिचौलिए आपके ही आसपास घूम रहे हैं। यूँ तो जन प्रतिनिधि को गरीबों का मसीहा कहा जाता है, लेकिन सादे लिवास् मे जन प्रतिनिधि का काला चेहरा सामने उभर कर आया है, जी हां मै बात […]