Tag Archives: Sahaura me

Noimg

सहौरा में नम आंखों से विद्या की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती की प्रतिमा का हुआ विसर्जन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया- विद्या कि अधिष्ठात्री देवी‌ मां सरस्वती का बसंत पंचमी के मौके पर हर्षोल्लास पूर्वक पूजन कार्य के विधिवत हवन के बाद शुक्रवार को प्रतिमा विषर्जन किया गया । इस दौरान जयकारो की गूंज से माहौल आनंदमय रहा । मां तुमसे है यही पुकार विद्या देना बारंम्बार , पुस्तकधारणी की ,ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार सरस्वती माता सुपरस्टार जैसे जयकारा गूंजता रहा वहीं इस दौरान सबों ने एक दुसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए स्थानीय नदी में भावपूर्ण तरीके से मां सरस्वती की प्रतिमा विषर्जन किया । मौके पर शुभम यादव, बिलाश‌ यादव , अमोद यादव, रिंकज कुमार, मिथुन कुमार, हिरो कुमार,पियुष कुमार,नंदन‌ कुमार, निर्मल, सन्नी, रौशन, छोटु ,निगम‌ ,धिरज कुमार सहित सैकड़ों छात्र छात्रा मौजूद रहे । DESK 04 B

सहौरा में सर्पदंश से 10 वर्षीय बालक की मौत || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

रंगरा:- रंगरा थाना क्षेत्र के सहौरा गांव में सर्पदश से एक 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई है। मृतक बालक बबलू सिंह का 10 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार है ।मिली जानकारी अनुसार बालक घर के समीप बाढ़ के पानी को पारकर सड़क पर जा रहा था ।इसी दौरान उसे सांप ने काट लिया। घटना के बाद आनन-फानन में उसे नवगछिया स्थित अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे मायागंज रेफर कर दिया। मगर रास्ते में ही बालक ने दम तोड़ दिया ।घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है ।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। DESK 04

सहौरा में दस दिनों से बिजली गुल, टांसफार्मर खराब ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया:- रंगरा प्रखंड के सहौरा पंचायत अंतर्गत मुरली फीडर में विगत दस दिनों से बिजली की स्थिति बदहाल है उमस भरी गर्मी में लोग परेशान है खासकर रात के अंधेरे में काफी परेशानी होती है विभाग के कर्मचारी बिजली व्यवस्था को बहाल करते हुए दिखे गए लेकिन लोगों को बिजली से राहत नहीं मिला जरा सी आंधी वर्षा में ही बिजली विभाग की मेंटेनेंस की पोल खुल जाती है और टांसफार्मर कि आपूर्ति बाधित हो जाती है वहीं स्थानीय लोगों ने टांसफार्मर बदलने की विभाग से अपील किया साथ ही नवरात्रि पर्व में भी बिजली बाधित रहना और टांसफार्मर का मरम्मत नहीं हो पाना दुर्भाग्यपूर्ण है. DESK 04

रंगरा : सहौरा में हुए नौका हादसे के बाद लापता 3 लोगों में से एक लोगों का कुरसेला पुल के समीप मिला शव ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

शुक्रवार की दोपहर रंगरा थाना क्षेत्र के सहौरा घाट पर हुए नौका दुर्घटना के बाद शनिवार को लापता हुए तीन लोगों में से एक लोगों का शव कुरसेला पुल के समीप से बरामद कर लिया  गया है. बरामद शव की पहचान भवानीपुर निवासी 60 वर्षीय महेश्वर यादव के रूप में की गई है. शेष 2 लोग अब भी लापता है. लापता दोनों लोगों की खोज के लिए शनिवार की सुबह से ही एसडीआरएफ की टीम के द्वारा लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. रंगरा पुलिस द्वारा बरामद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है. बरामद शव का रविवार को नवगछीया अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जाएगा. महेश्ववरी यादव का शव मिलते ही […]