Tag Archives: Sahme gramin

Noimg

सहमे ग्रामीण है इस्माईलपुर के ग्रामीण – घात -प्रतिघात की आशंका ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया पुलिस जिला के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर हटिया के समीप बुधवार की शाम को इस्माईलपुर हाट में सरेशाम मुकेश मंडल को बेखौफ अपराधियों ने काफी नजदीक से उसके सर में गोली मार कर हत्या कर दी.हत्या के बाद से इस्माईलपुर के ग्रामीण घात -प्रतिघात व वर्चस्व की लडाई आगे बढने की संभावना के कारण डरे व सहमे हुए हैं.ग्रामीणों के बीच अब इस तरह की चर्चा होने लगी है कि अब किसकी बारी है.बताते चलें कि मृतक मुकेश मंडल की हत्या में कुख्यात टूटा यादव व उसके परिजनों के होने की बात कही जा रही है.टूना यादव के भाई डीलर बुलबुल यादव की हत्या 2021में इस्माईलपुर हाट में कर दिया गया था.इस मामले में मृतक मनोज मंडल नामजद […]