Tag Archives: Sahodha aur katariya ke

सहोरा और कटरिया के बाढ़ पीड़ितों की स्थिति खस्ताहाल, कल से कटरिया और मंदरौनी में किया जाएगा सामुदायिक रसोई का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा – रंगरा चौक प्रखंड के सहोरा रेलवे लाइन और कटरिया के पास रह रहे बाढ़ पीड़ितों की स्थिति खस्ताहाल है. 10 दिनों से बाढ़ का दंश झेल रहे लोगों को किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी गयी है. सहोरा के सरपंच प्रतिनिधि नंदन यादव ने कहा कि पेय जल और शौचालय उनलोगों के लिये बड़ी समस्या है तो दूसरी तरफ अधिकांश लोगों के घरों में अनाज की व्यवस्था नहीं है. रेलवे लाइन के पास रहने से रात में उनलोगों के घरों में जहरीले सांप आ जाते हैं. वर्षा होने पर उनलोगों को सर छुपाने की भी जगह नहीं मिल पाती है. ग्रामीण विभाष प्रसाद सिंह, सरपंच प्रतिनिधि नंदन यादव, राजाराम सिंह ने प्रशासनिक पदाधिकारियों से समुचित राहत कार्य […]