Tag Archives: Sahu parbatta

Noimg

हाईस्कूल साहूपरवत्ता के लिए घर से निकला छात्र हुआ लापता || GS NEWS

घटनादुखदनवगछियापरबत्ताAMBA0

नवगछिया पुलिस जिला के हाईस्कूल साहूपरवत्ता के लिए घर से निकला छात्र लापता हो गया. इस संबंध में इस्माइलपुर थाना के छोटी परवत्ता निवासी चंदन कुमार साह की पत्नी पूनम कुमारी ने इस्माइलपुर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दी है. पूनम कुमार ने पुलिस को बताई कि मेरा लड़का सत्यम कुमार घर से हाईस्कूल साहू परवत्ता वर्ग 10 में पढ़ता है. उसका मासिक परीक्ष चल रहा है. वह लापता हो गया. वह अपने दोस्त सौरव कुमार के साथ साइकिल पर बैठकर 23 जुलाई को स्कूल गया था. जब स्कूल का समय साढ़े तीन बजे खत्म हुआ तो सौरव कुमार साइकिल देने मेरे घर आया. हमने पूछा मेरा लड़का कहा है. तो उन्होंने बोला हमको कोई पता नहीं है. इतना […]