Tag Archives: Sahu parvtta me

Noimg

साहू परबत्ता में धूमधाम से मनाया गया तीज का त्योहार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के साहू परबत्ता में इस वर्ष तीज का त्योहार विशेष उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। पूरे इलाके में त्योहार का माहौल बना रहा और हर तरफ खुशियों की लहर देखने को मिली। इस मौके पर महिलाओं ने परंपरागत तरीके से सज-धज कर तीज की पूजा की। विशेष रूप से नीलम साहू, ममता प्रसाद, साधना साहू, और संगीता साहू को पंडित मिथिलेश कुमार झा द्वारा विधिपूर्वक पूजा-पाठ कराया गया। उन्होंने पूरे विधि-विधान से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की, जिससे उपस्थित भक्तों का उत्साह और बढ़ गया। पूजा के दौरान पंडित मिथिलेश कुमार झा ने तीज के महत्त्व और उसकी पौराणिक कथा के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि तीज का त्योहार सुहागिनों के लिए अत्यंत […]

Noimg

साहु परवत्ता में 126 वर्षो से जमींदारी दुर्गा मंदिर में तांत्रिक विधि से होती है माता की पूजा || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : साहु परवत्ता में 126 वर्षो से जमींदारी दुर्गा मंदिर में तांत्रिक विधि से माता की पूजा अर्चना होती है. यहां सप्तमी को प्रतिमा स्थापित कर मां की प्राण प्रतिष्ठा की जाती है. मुख्य पुजारी दयानंद झा बताते हैं कि सप्तमी के दिन बेल पेड़ के नीचे चतुर्मुख दीप जला कर तांत्रिक विधि से माता की आराधना शुरू हुई थी. तांत्रिक विधि में 35 नदियों का जल, हाथी के दांत, मिट्टी, ओस कण सहित अन्य सामान से माता की पूजा की जाती है. माता के स्नान के लिए विशेष रूप से प्रतिबिंब विधि से गंगा जल से स्नान कराया जाता है. मुख्य आचार्य वेदानंद कहते हैं कि यहां तांत्रिक विधि से पूजा जरूर की जाती है, लेकिन बलि नहीं […]