July 7, 2022
साईं मंदिर में मनाई जाऐगी गुरु पूर्णिमा महापर्व || GS NEWS
नवगछियाबिहारDESK 04 Bनवगछिया- श्री सद्गुरु साईंनाथ मंदिर सेवा समिति के तत्वाधान में परम गुरुदेव स्वामी आगमानंद जी निर्देशानुसार गुरु पुर्णिमा के अवसर 13 जुलाई 22 बुधवार को नवगछिया अनुमंडल का पहला नवनिर्माणधिन साईंनाथ मंदिर साईंनगर सहौरा में साईं दर्शन के साथ गुरु चरण पादुका पुजन के साथ भजन कीर्तन एंव महाप्रसाद का वितरण किया जाना है उक्त कार्यक्रम की जानकारी श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री शुभम कुमार ने साझा किया. DESK 04 B