Tag Archives: Sainath mandir me

साईंनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया:- गुरूवार को श्रद्धालुओं ने नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत साईंनगर सहौरा में स्थित साईंनाथ मंदिर में दर्शन पुजन कार्य कर देश प्रदेश में अमन चैन खुशहाली की मंगलमय कामना की है. इस बाबात श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार ने बताया कि कि अनुमंडल का पहला शिरडी साईंनाथ मंदिर का निर्माण  गौरवपूर्ण है. साईं बाबा की महिमा अनंत सवत्र है उनका अटल संदेह सबका मालिक एक है. मौकै पर श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार, उपाध्यक्ष कान्तेश कुमार उर्फ टीनू यादव, अशोक कुमार, कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, धर्मेंद्र यादव , महासचिव विश्वास झा,  अलखनिरंजन पासवान, गौरव कुमार,  हिमांशु शेखर झा, सुमित कुमार, सहित अन्य मौजूद थे. DESK 04

साईंनाथ मंदिर में गुरु पूर्णिमा उत्सव और भंडारा का हुआ आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 040

नवगछिया:- अनुमंडल का पहला नवनिर्माणधिन साईंनाथ मंदिर में  श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के तत्वाधान में गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर पुज्य गुरुदेव स्वामी आगमानंद जी के निर्देशानुसार साईंनाथ मंदिर में साईं गुरू चरण पादुका का पुजन कर पुष्प अर्पित कर सत्संग भजन किया गया तत्पश्चात साईंबाबा महाप्रसाद भंडारा में खिचड़ी का सैकड़ों श्रदालुऔ ने महाप्रसाद ग्रहण किया इस बाबत श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार ने कहा की. बड़े भाग्य से प्राप्त मानव जीवन का यही अंतिम व सर्वोच्च लक्ष्य होना चाहिए. ” गुरु एक मशाल है, शिष्य प्रकाश अंग क्षेत्र के युग पुरुष स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशन में गुरू पुर्णिमा के महत्व का अलख  क्षेत्रवासियों के बीच जागृत हुआ है. मौके […]

साईंनाथ मंदिर में गुरु पूर्णिमा उत्सव पर भंडारा का हुआ आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया:- अनुमंडल का पहला नवनिर्माणधिन साईंनाथ मंदिर में श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के तत्वाधान में गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर पुज्य गुरुदेव स्वामी आगमानंद जी के निर्देशानुसार साईंनाथ मंदिर में साईं गुरू चरण पादुका का पुजन कर पुष्प अर्पित कर सत्संग भजन किया गया तत्पश्चात साईंबाबा महाप्रसाद भंडारा में खिचड़ी का सैकड़ों श्रदालुऔ ने महाप्रसाद ग्रहण किया इस बाबत श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार ने कहा की. बड़े भाग्य से प्राप्त मानव जीवन का यही अंतिम व सर्वोच्च लक्ष्य होना चाहिए। ” गुरु एक मशाल है, शिष्य प्रकाश अंग क्षेत्र के युग पुरुष स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशन में गुरू पुर्णिमा के महत्व का अलख क्षेत्रवासियों के बीच जागृत हुआ हैमौके पर […]