Tag Archives: Saitir badmash

Noimg

सातीर बदमाश की तलाश में खगड़िया के कोलबारा में ताबड़तोड़ छापेमारी ,बदमाश भागने में सफल ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर पुलिस ने शनिवार की रात और रविवार को थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के अगुवाई में फरार बदमाश शाहपुर निवासी कमली मंडल की गिरफ्तारी को लेकर खगड़िया जिले मड़ैया थाना अंतर्गत कोलबारा में ताबड़तोड़ छापेमारी किया. इस छापेमारी में भरतखंड थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार और मड़ैया ओपी प्रभारी विजय सहनी भी मौजूद थे. ज्ञात हो की कमली मंडल दो साल से हत्या ,आर्म्स एक्ट और शराब तस्करी के मामले में फरार चल रहा है. कमली मंडल पुलिस के साथ लुका छिपी का खेल रहा है. बदमाश की तलाश में छापेमारी से गंगा दियारा में हड़कंप मचा हुआ है.कमली पुलिस के हत्थे चढ़ते चढ़ते बच गया.बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया जल्द ही कमली को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. DESK 04