Tag Archives: Sakucha ghat pr

सकुचा घाट पर फंसा जहाज, पीपा पुल को हटाने के सिवा नहीं दिख रहा है कोई रास्ता || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – सकुचा घाट पर फंसे मालवाहक जहाज के आगे बढ़ने का कोई रास्ता नहीं दिख रहा है. जहाज को बिहपुर – वीरपुर एनएच 31 के कार्य में लगाया जाना है. करीब एक पखवाड़े से उक्त जहाज सकुचा घाट पर यथावत है. जानकारी मिली है कि उक्त जहाज को रास्ते मे पीपा पुल आता है, जिसे हटाने के बाद ही जहाज बिहपुर त्रिमुहान कोसी धार पहुंच सकेगा. मालूम हो बाढ़ के समय में पीपा पुल से संपर्क हर साल विक्षेदित हो जाता है. इसलिये इसे आसानी से हटाया जा सकता है और फिर से स्थापित किया जा सकता है लेकिन विभागीय आदेश न होने के कारण जहाज के आगे जाने का रास्ता नहीं बन पा रहा है. इधर पुनामा प्रताप […]