Tag Archives: Sakucha me

नवगछिया : सकुचा में हो रहे कोसी कटाव के प्रति असंवेदनहीन हैं यहां के स्थानीय प्रशासन और जल संसाधन विभाग ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया प्रखण्ड के सकुचा में कोसी का कटाव जारी है। जल संसाधन विभाग पूरी तरह से लापरवाह है पूर्व में हुवा जिओ बैग पूरी तरह से फट फट कर कोसी में समा रहे हैं इससे गाँव पर खतरा मंडरा रहा है फ्लड विभाग के एस डी ओ महेंद्र शाहू और कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार को भी लगातार जानकारी दिया जा रहा है। उसके बावजूद भी ठोस रूप से कटाव निरोधी कार्य नहीं करवा रहें हैं ।कटाव निरोधी कार्य के नाम पर खानापूर्ति कर रहे उक्त बातेंप्रेस बयान जारी करते हुए भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य गौरीशंकर राय ने कहा कि कार्यपालक अभियंता से लेकर फ्लड विभाग के एसडीओ सिर्फ अपने कार्यालय में चिपके रहते हैं . और कटाव स्थल […]

नवगछिया : सकुचा में शुरू हुआ भीषण कटाव, 200 मीटर के दायरे में प्रभावित है तीव्र कटाव ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

ग्रामीणों ने जल संसाधन विभाग से की कटाव निरोधी कार्य करवाने की मांग नवगछिया के कोसी तटीय सकुचा गांव में कोसी नदी का भीषण कटाव शुरू हो गया है. वर्तमान में कोसी नदी में 500 मीटर तक तीव्र कटाव प्रभावित है. इतनी दूसरी में कोसी नदी ने पिछले 48 घंटे में कहीं पर एक तो कहीं पर दो फीट तक तटों का कटान किया है. ग्रामीणों ने बताया कि अभी कोसी नदी अभी बड़ी तेजी से उपजाऊ जमीन का कटाव कर रही है, अगर यही स्थिति रही तो जल्द ही तट के पास ही एक विद्यालय कटाव की चपेट में आ जायेगा और बिंदटोली और रामनगर गांव की आबादी पर कटाव का खतरा मंडराने लगेगा. ग्रामीण व माले नेता गौरीशंकर […]