July 28, 2024
नाग देवता की पूजा-अर्चना के साथ शुरू, 7 अगस्त को होगा समापन – पूरा वातावरण भक्तिमय || GS NEWS
आयोजननवगछियापर्व त्यौहारमिथिलांचलAMBAनवगछिया: मिथिलांचल परंपरा, कठिन साधना और प्रकृति के जुड़ाव का प्रतीक 14 दिवसीय मधुश्रावणी व्रत अखंड सौभाग्य की कामना के साथ नवविवाहिताओं ने गुरुवार से शुरू कर दिया है। इस अवसर पर नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में व्रत के पहले दिन से ही मधुश्रावणी के गीत गूंजने लगे हैं। धैर्य, त्याग और निष्ठा का यह पावन व्रत सावन मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि से शुरू होकर शुक्ल पक्ष की तृतीया को संपन्न होगा। इस महापर्व को लेकर नवविवाहिताओं में उत्साह देखा जा रहा है। 14 से 15 दिनों तक चलने वाले इस पर्व में मुख्य रूप से गौरी और भगवान शिव की पूजा होती है। व्रत के दौरान व्रतधारी पूजा-अर्चना के बाद ससुराल से आए […]