Tag Archives: Samkalin

समकालिन अभियान में 19 वारंटी गिरफ्तार ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नवगछिया एसपी के निर्देश में चलाए गए समकालिन अभियान में 19 वारंटी को गिरफ्तार किया गया. 31 वारंटों का निष्पादन किया गया. बताया गया कि इस्माइलपुर निवासी बंगाली मंडल को गिरफ्तार किया. आरोपित के विरूद्ध एसीजेएम चतुर्थ नवगछिया के न्यायालय से वारंट नीर्गत था. इस्माइलपुर निवासी कन्हैया मंडल को गिरफ्तार किया. एसीजेएम प्रथम नवगछिया से आरोपित के विरूद्ध वारंट निकला था. झंडापुर थाना के औलियाबाद निवासी छुटकी यादव, विवेक यादव को गिरफ्तार किया. आरोपित के विरूद्ध न्यायिक दंडाधिकारी द्वूतिय के न्यायालय से वारंट नीर्गत था. वारंटी बिहपुर निवासी विपिन मंडल को गिरफ्तार किया गया. आरोपित के विरूद्ध न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम नवगछिया से वारंट नीर्गत था.तीन वारंटी गिरफ्तार वारंटी रंगरा थाना के सिमरिया निवासी सुनील मंडल की पत्नी मुखरी देवी, सुनीम […]