July 2, 2022
समवेत भागलपुर के द्वारा “सुरक्षित बचपन- सुनहरा भविष्य” विषय पर हुआ सेमिनार का आयोजन ||GS NEWS
निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर।सामाजिक, सांस्कृतिक संस्था समवेत भागलपुर एवं बेगूसराय के 60 गांव में बाल अधिकार सुनिश्चितीकरण के लिए जागरूकता और एडवोकेसी का काम कर रही है। इसी कड़ी में आज सुरक्षित “बचपन सुनहरा भविष्य” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया। आज के इस सेमिनार में विशिष्ठ अतिथियों द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस सेमिनार में राष्ट्रीय स्तर पर बच्चों के सुरक्षा के लिए कार्यरत पीस एंड इक्वलिटी सेल लीगल एक्टिविस्ट की निदेशक अहमदाबाद गुजरात से आई प्रीति झा ने कई बिंदुओं पर मार्गदर्शन किया। साथ ही साथ बाल सहायता केंद्र रेलवे चाइल्ड लाइन भागलपुर की ओर से भी लोगों को जागरूक किया गया। सेमिनार में बाल शोषण पर रोकथाम पर चर्चा की गई, […]