Tag Archives: Sangita se

Noimg

संगीता से सलमा बनी नेपाल की महिला को हैदराबाद में बेचना चाहता था पति, पत्नी बोली- झूठ बोलकर की थी शादी ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर जिले से गुरुवार को धर्म परिवर्तन का एक मामला सामना आया है. लव जिहाद के इस मामले में नेपाल की रहने वाली संगीता अब बीबी सलमा बन चुकी है. लड़का भागलपुर के हबीबपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत मोमीनटोला का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक लड़के का नाम रहमान बताया जा रहा है. लड़के पर आरोप है कि उसने लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसा कर जबरन शादी की. संगीता नेपाल के विराट नगर की रहने वाली है. पुलिस के मुताबिक शादी के बाद रहमान लगातार संगीता (बीबी सलमा) को धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाता था. संगीता ने बताया कि रहमान उसे हैदराबाद लेकर चला गया और बहला फुसलाकर उससे शादी की. वहां पर संगीता को बेचने का […]